पत्नी रितिका ने कर दिया रोहित शर्मा को ट्रोल, कहा- हां ये सब तो ठीक है, लेकिन....

Published - 23 Feb 2022, 06:46 AM

Rohit practice

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका को हराने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं. तीन मैचों की टी20 सीराज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिस पर उनके फैंस के धुआंधार कमेंट आ रहे हैं. तो भला ऐसे में उनकी पत्नी रितिका सजदेह भला कहा पिछे रहने वाली थी. उन्होंने भी अपने पती परमेश्वर की फोटो पर मजेदार कमेंट कर दिया.

रोहित की फोटो पर पत्नी रितिका ने किया ये कमेंट

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर अभ्यास मैच की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में रोहित के कंधों पर किट है और हाथ में बैट पकड़ रखा है. इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि रोहुत शर्मा प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं. उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया ज रहा हैं. 1, 197, 249 लाइक मिल चुके है. 7, 551 लोगों ने कमेंट कर अपनी राय दी. जिसमें उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी शामिल हैं.

"वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से अपनी पहचान बना चुके रोहित ने कैप्शन में लिखा, ‘ अब श्रीलंका की बारी है.’ रोहित की इस तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘ हां-हां, यह सब बहुत शानदार है, लेकिन क्या आप प्लीज मुझे वापस कॉल कर सकते हैं."

श्रीलंका के खिलाफ शानदार हैं भारत के आकड़े

india vs sl

टी20 सीराज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. उससे पहले पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. इन दोनों टीमों ने अब तक 19 मैच खेले हैं. जिसमें भारत की टीम 13 मैचों पर जीत हाशिल की. वहीं मेहमान टीम श्रीलंका ने सिर्फ 5 मैच जीतने में ही सफल हो पाईं.

रोहित एंड कंपनी इस अजेय क्रम को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर अभी तक 11 टी20 मैच खेली है, जिनमें उसे 8 में जीत मिली है. टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम अपने घर में श्रीलंका से अभी तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे.

Tagged:

IND vs WI 2022 team india Ritika Sajdeh Rohit Shrama
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.