Rohit Sharma is doing injustice to Mayank Agarwal
Rohit Sharma is doing injustice to Mayank Agarwal

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आखिरी टी-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. आज के मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में बेंच पर बैठे कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जो इस सीरीज में मौका पाने के इंतजार में थे. धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भी हिटमैन ने अपना एक्सपेरिमेंट जारी रखा है. ताकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मजबूत किया जा सके. लेकिन, आखिरी मैच से बाहर हुए ईशान किशन की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किसी बल्लेबाज को टीम में मौका नहीं दिया है. जबकि हिटमैन के पास इसके लिए ऑप्शन मौजूद था.

ओपनर होने के बाद भी कप्तान ने इस बल्लेबाज को किया नजरअंदाज

 Mayank Agarwal

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान चाहते हैं कि टीम इंडिया के कि पास बेस्ट कॉम्बिनेशन हो. आखिरी मैच में कप्तान ने 4 बदलाव किए हैं. पहले प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन बाहर हुए थे. ऐसे में टीम को एक ओपनर की जरूरत थी. लेकिन, टीम में जो बदलाव हुए उसने सभी को हैरान कर दिया. क्योंकि स्क्वाड में बैकअप ओपनर होने के बावजूद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मौका नहीं दिया गया.

तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की जगह रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. लेकिन, बेंच पर बैठे मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मयंक इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे. टीम को एक ओपनर की जरूरत भी थी. हालांकि उन्हें पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नजरअंदाज कर दिया.

अभी भी अग्रवाल को डेब्यू का है इंतजार

mayank agarwal t20 debut

मयंक अग्रवाल को पहले टी20 मैच के बाद टीम के स्क्वाड से जोड़ा गया था. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और रूतुराज गायकवाड़ ओपनर के विकल्प थे. लेकिन, दोनों ही खिलाड़ी चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए. इसके बाद ओपनिंग का विकल्प मयंक अग्रवाल थे. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारना जरूरी नहीं समझा.

मयंक ने अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. यानी अभी भी उन्हें इस फॉर्मेट में डेब्यू करने के लिए और भी ज्यादा इंतजार करना होगा. मयंक ने भारत के लिए अभी तक 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें 1429 रन बनाए हैं. वहीं वनडे प्रारूप में उनका खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. 5 वनडे मैच में सिर्फ 86 रन बनाए हैं.