rohit sharma with 11 years child

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दुनियाभर में करोड़ों फैंस है। हर युवा खिलाड़ी रोहित की तरह बल्लेबाजी और कपिल की तरह गेंदबाजी करने की ख्वाहिश रखता है। वहीं हाल ही में 11 साल का एक बच्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह बच्चा भी रोहित और कपिल के जैसे खेलने की चाहत रखता है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कौन है ये बच्चा.

Rohit Sharma और Kapil Dev की तरह खेलना चाहता है यह बच्चा

Rohit Sharma

दरअसल, कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में 11 साल का द्रुशील चौहान (Drushil Chauhan) नाम का एक नन्हा गेंदबाज गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा था। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो की वजह से द्रुशील सोशल मीडिया पर खूब छा गया था। वहीं अब एक बार फिर द्रुशील सुर्खियों में नजर आ रहा है। दरअसल, जब हाल ही में द्रुशील से सवाल किया गया कि वह किसकी तरह खेलना चाहता है तो उसने जवाब देते हुए कहा, “मैं रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं और कपिल देव की तरह गेंदबाजी करना चाहता हूं”।

Rohit Sharma जीत सकते है भारत को टी20 विश्वकप 2022 की ट्रॉफी

IND vs PAK-ICC T20 WC 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने से पहले ही फैंस के दिल में यह सवाल उठ रहा है कि किया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत को इस साल ट्रॉफी दिला सकते हैं या नहीं! पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद फैंस को उम्मीद है कि हिटमैन इस साल टीम इंडिया को टूर्नामेंट का विजेता बना दे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है।

रोहित के कप्तान के बनने के बाद से भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। हालांकि कप्तान एशिया कप 2022 का खिताब नहीं जीत सके, जिसके बाद अब फैंस को उम्मीद है कि वह टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीता दे। इसी के साथ बता दें कि भारतीय टीम बैक टू बैक दो जीत के साथ इस समय अपने ग्रुप में टॉप पर है।