जयंत यादव ने बताया क्या है रोहित शर्मा की सफलता का राज, क्यों जीतते हैं ख़िताब

Published - 23 May 2021, 03:23 PM

IPL 2022: जानिए सभी टीमें कौन से 3 खिलाड़ियों को मेगा नीलामी से पहले करेंगी रिटेन

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। वह मुंबई इंडियंस को अब तक 5 ट्रॉफी जिता चुके हैं, जो अब तक दूसरे किसी भी कप्तान की तुलना में काफी अधिक है। आईपीएल के अलावा उन्होंने टीम इंडिया को बतौर कप्तान एशिया कप व निदाहास ट्रॉफी भी जिताई है। Rohit Sharma ना केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि कप्तान भी हैं। अब मुंबई इंडियंस के उनके स्पिनर जयंत यादव ने उनकी सफलताओं की कुंजी का खुलासा किया है।

खेल को पढ़ने के मामले में हासिल है महारथ

rohit sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर उनकी टीम के स्पिन गेंदबाज जयंत यादव का कहना है कि रोहित को खेल पढ़ने के मामले में महारथ हासिल है। दरअसल, वह पहले ही जान लेते हैं कि अगले ओवर में क्या होने वाला है। जयंत यादव (Jayant Yadav) ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कहा,

“खेल को पढ़ने के मामले में रोहित शर्मा को महारथ हासिल है। ये उनके अंदर पहले से है। उन्‍हें पहले से ही ये पता होता है कि आगे आने वाले ओवरों में क्‍या हो सकता है। रोहित शर्मा एक अच्‍छे सूचना देने वाले खिलाड़ी भी हैं। वो खिलाड़ी को पहले ही बता देते हैं कि उनसे क्‍या उम्‍मीद की जा रही है। साथ ही अगर वो अगले मैच में खेलेंगे तो उनका प्रयोग कैसे किया जा सकता है।”

Rohit Sharma को मैंने कभी नहीं देखा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना केवल अपनी बेहतरीन कप्तानी व बल्लेबाज के लिए बल्कि अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। कैप्टन कूल अपने खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ निकलवाना बेहतर तरीके से जानते हैं। जयंत ने आगे कहा,

“समय पर सूचना देने और मैच को पहले ही पढ़ लेने की काबिलियत उन्‍हें बड़ा कप्‍तान बनाती है। मैंने कभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गुस्‍से में नहीं देखा। चाहें परिस्थिति जैसी भी हो वो मैदान पर शांत दिखते हैं। यही चीज उन्‍हें एक अच्‍छा खिलाड़ी और कप्‍तान बनाती है।”

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित

rohit sharma

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी। तब से अब तक वह टीम को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके हैं। इसके अलावा वह अब तक आईपीएल में 207 मैचों में 5480 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2021 की बात करें, तो टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया था और वह टॉप-4 का हिस्सा थीं। ये कहना गलत नहीं होगा यदि टूर्नामेंट को दोबारा आयोजित किया जाता है, तो रोहित की मुंबई पलटन छठवें खिताब की दावेदारी पेश करती नजर आएगी।

Tagged:

आईपीएल 2021 जयंत यादव रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस कोरोना वायरस
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.