Team India's Probable Playing XI in Nagpur Test Border-Gavaskar Trophy

9 फ़रवरी से भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) की तैयारियों में जुट गई है। पिछले तीन साल से लगातार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराने के बाद टीम इंडिया इस साल भी इस खिताब को अपने नाम करने की फिराक में है। वहीं, सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के विकेटकीपर को लेकर फैंस को बड़ा संकेत दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हो सकता है पहले मैच में टीम के लिए विकेटकीपर?

भारत के विकेटकीपर को लेकर Rohit Sharma ने दिए संकेत

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएस भरत (KS Bharat) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके बाद से ही सबके दिल में यह सवाल उठ रहा है कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी? इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर संकेत दिया है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान का एक फ़ोटो काफी वायरल हो रहा है। इसमें रोहित (Rohit Sharma) अभ्यास सत्र में केएस भरत के साथ अनुभव साझा करते हुए। जिसके बाद कहा जा रहा है कि केएस पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Border-Gavaskar ट्रॉफी में मिल सकता है डेब्यू का मौका

Border Gavaskar Trophy

बता दें कि केएस भरत को पहले भी कई बार भारतीय कप्तानों द्वारा इग्नोर किया जा सकता है। ईशान किशन और भरत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने केएस को नजरअंदाज कर ईशान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। इसलिए भरत संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वह बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। वहीं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के चलते केएस को डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका।

घरेलू क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल

ks bharat

इसी के साथ बताते हुए चले कि 29 वर्षीय केएस भरत ने साल 2013 में घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेला था। तब से लेकर अब तक वह 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.95 की औसत से 4707 रन बना चुके हैं। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 9 शतक और 27 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा लिस्ट ए के 64 मैचों में उनके नाम 1950 रन दर्ज है। घरेलू क्रिकेट के इस प्रारूप में उन्होंने 6 शतक और 6 ही अर्धशतक जमाए हैं। 67 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 1116 रन बनाए हैं।

पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव