IND vs NZ: मैच से पहले ही रोहित शर्मा ने कर दिया प्लेइंग-XI का खुलासा, पहले ODI में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!
Published - 17 Jan 2023, 12:25 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से यानी 18 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज की कमान भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे। श्रीलंका से तीन मैचो की श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम कीवी टीम को रौंदने के लिए तैयार नजर आ रही है।
भारत की टीम ने हैदराबाद पहुंच कर मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। रोहित की कप्तानी में भारत की टीम सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। इसी कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फेंस की और प्लेइंग-XI को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
ईशान को इस पायदान पर मिलेगी टीम में जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की श्रृंखला का आगाज बुधवार से होने वाला है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी सीरीज की शुरूआत जीत के साथ करने की कोशिश करेगी। लेकिन, इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं है। उनके स्थान पर किस खिलाड़ी को जगह देनी है इस बात का खुलासा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया है।
उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारो के कई सवाल के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि, "ईशान किशन भारतीय टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।" हीं इस बयान के बाद हिटमैन ने कन्फर्म कर दिया कि वह इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे।
Rohit Sharma (in PTI) confirms Ishan will bat in the middle order.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
ईशान किशन का करियर रिकॉर्ड
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में बाांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उनका यह दोहरा शतक अब तक के सबसे तेज दोहरे शतको में से एक है। उन्होंने 131 गेंदो का सामना करते हुए 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम में खेलने का मौका नही दिया गया था। ईशान किशन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 10 मुकाबलो की 9 पारियों में 477 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है।
IND vs NZ: ये हो सकती है पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित-XI
Tagged:
ISHAN KISHAN IND vs NZ रोहित शर्मा indian cricket team Rohit Sharma ईशान किशन