VIDEO: रोहित शर्मा इंटरव्यू में हुए इमोशनल, तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलने पर दी प्रतिक्रिया

Published - 08 Mar 2022, 11:51 AM

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फुलटाइम टीम का कप्तान बना दिया गया है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया का भविष्य अब रोहित शर्मा के हाथों में है. अभी तक रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से काफी इंप्रेस किया है. क्योंकि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीती. रोहित की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक इंटरव्यू देते हुए अपनी कप्तानी को लेकर भावुक हो गये और कही ये बड़ी बात.

इंटरव्यू के दौरान हुए भावुक Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत जीत के साथ की है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL ) के बीच दो मैचौं की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया. जिसमें भारत ने 222 और एक पारी ले शानदार जीत दर्ज की. सीरीज पर 1-0 से अजय बढ़त बना ली है. वही सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

जो डे-नाइट मैच होगा. अगर भारत इस मैच को जीत लेगा तो टेस्ट पर भी कब्जा जमा लेगा. रोहित ने BCCI टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी के बारे मे बताया. रोहित शर्मा का मानना है कि उन्होंने कभी इस बारे में सपने में भी नहीं सोचा था कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान करेंगे.

'भारतीय टीम की कप्तानी करना और इस लिस्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। इसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था'

100 टेस्ट मैच में Rohit Sharma फैंस का जीता दिल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी से तो सबको अपनी दिवाना बनाया ही साथ ही उन्होंने कप्तानी से भी लगों का दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी कप्तानी में साथी खिलाड़ी Virat Kohli को 100वें टेस्ट मैच में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. जो टीम को एक जुट करने की मिशाल पेश करता है.

विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला. लेकिन विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. वो अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रन बनाकर आउट हो गये. खास बात ये है कि विराट और रोहित मैच के दौरान एक दूसरे काफी बातें करते है. रोहित शर्मा DRS लेते वक्त पूर्व कप्तान विराट को अनुभव का पूरा फायदा उठाते नजर आते हैं.

Tagged:

IND vs SL Rohit Sharma Captaincy IND vs SL Test 2022 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.