WI vs IND: रोहित शर्मा ने आते ही जीत लिया सबका दिल, पूरन के साथ पेश की 'खेल भावना' की मिसाल
Published - 29 Jul 2022, 05:39 PM

WI vs IND: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वेस्टइंडीज की कमान संभालने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है। वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है।
ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें पहले मुकाबले के भिड़ने वाली थी, कि उससे पहले टॉस के समय रोहित शर्मा और निकोलस पूरन की एक तस्वीर ली गई। जिसने सामाजिक माध्यम पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है।
Rohit Sharma और निकोलस पूरन की फ़ोटो ने जीता दिल
दरअसल, वेस्टइंडीज बनाम भारत मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान में आए थे। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन के कंधे पर हाथ रखते हुए उन्हें शाबाशी देते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही दूसरा हाथ सीने पर रखा हुआ है।
दोनों कप्तानों की इस फ़ोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के द्वारा दिखाई गई खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही आईसीसी की ओर से भी इस तस्वीर को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के कैप्शन के साथ साझा किया गया है।
West Indies have won the toss and elected to field in the first T20I 🏏
— ICC (@ICC) July 29, 2022
📸 @windiescricket
Watch #WIvIND for FREE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺 pic.twitter.com/an70Ic07kJ
टीम इंडिया ने बनाए 190 रन, विंडीज की पारी लड़खड़ाई
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसके तहत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा(64) ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और अंत में दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 41 रन बनाकर भारत को 190 के संयुक्त स्कोर तक पहुंचाया।
खबर लिखने तक विंडीज टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.2 ओवर में 43 रन पर 3 बल्लेबाजों को गंवा दिया है। क्रीज पर निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल मौजूद है।
Tagged:
WI vs IND WI vs IND T20 Nicholas Pooran WI vs IND 1st T20 WI vs IND 1st T20 2022 WI vs IND T20 Series 2022 July Rohit Sharma