बीते रविवार टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टीम के लिए किफायती गेंदबाजी करते हुए एक सफलता हासिल की।
वहीं इस मुकाबले के दौरान एक पल ऐसा आया जब कप्तान रोहित शर्मा उन पर भड़कते हुए दिखाई दिए। वहीं हिटमैन का यह रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Mohammed Shami पर भड़कते हुए नजर आए रोहित शर्मा
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका टीम की पारी का 7वां ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। ओवर की पहली गेंद के दौरान स्ट्राइक छोर पर डेविड मिलर मौजूद थे। शमी ने ऑफ स्टंप की लाइन पर मिलर को लेंथ गेंद फेंकी, जिसको बल्लेबाज ने फ्रंटफूट पर आकर डिफ़ेंड करने की कोशिश की। लेकिन गेंद उछल कर मिलर के पैड पर जा लगी, जिसके चलते शमी ने रोहित शर्मा को रिव्यू लेने के लिए कहा।
ऐसे में कप्तान ने रिव्यू के लिए अपील किया, मगर थर्ड अंपायर ने उन्हें यह कहकर नॉट-आउट करार दे दिया कि गेंद हलकी-सी बल्ले के किनारे पर लगी है। लिहाजा डेविड मिलर तो बच गए, लेकिन भारतीय टीम को अपना एक रिव्यू गंवाना पड़ा। वहीं इस वाकया के बाद रोहित शमी पर भड़कते हुए नजर आए और कैमरे पर कैद हो गया।
#INDvsSA pic.twitter.com/xupAFxcpiB
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) October 31, 2022
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Mohammed Shami आए थे शानदार लय में नजर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही सफलता हासिल करने में कामयाब हुए, लेकिन वह टीम के सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाज रहे थे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 13 रन ही खर्च किए। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.25 का रहा। हालांकि उनके अलावा टीम के सभी गेंदबाजों ने खूब रन खर्च किए। भुवनेश्वर कुमार ने 3.4 ओवर में 21 रन लुटाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 25 रन। वहीं हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमश: 29 रन और 43 रन दिए।