पाकिस्तानी खिलाड़ियों की वनडे में बादशाहत बरकरार, ODI रैंकिंग में Rohit-Virat का हुआ बुरा हाल
Published - 30 Nov 2022, 11:09 AM

आईसीसी (ICC ODI Ranking) की ताजा वनडे रैंकिग की घोषणा की जा चुकी है। बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंड़र की लिस्ट में टॉप 10 में केवल 2 ही भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। इसके अलावा कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज और ऑलराउंडर इस लिस्ट में शामिल होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैं।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड सीरीज नहीं खेलने की वजह से रैंकिग में नुकसान झेलना पड़ा हैं। वहीं न्यूजीलैंड़ के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम को 10 पायदान का फायदा हुआ हैं। चलिए जानते हैं कि कोहली और रोहित किस स्थान पर खिसक गए हैं।
Rohit Sharma और Virat Kohli को हुआ ICC ODI Ranking में नुकसान
आईसीसी (ICC ODI Ranking) की ताजा रैंकिग में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड सीरीज नहीं खेलने की वजह से नुकसान झेलना पड़ा हैं। इससे पहले वनडे रैंकिंग में कोहली 7वें पायदान पर थे वहीं पिछली सीरीज का हिस्सा नहीं होने की वजह से वह 8वें स्थान पर खिसक गए हैं।
उनके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 8वे पायदान से 9वें पायदान पर आ गए हैं। कोहली और रोहित शर्मा को रैंकिंग में एक-एक पायदान का नुकसान हुआ हैं। वहीं इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर उन्हीं के साथी इमाम उल हक बने हुए हैं।
बांग्लादेश दौरे से करेंगे वापसी
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 विश्व कप के बाद से न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। जहां भारतीय टीम को 3मैचो की टी20 सीरीज और इतने ही मैचो की एकदिवसीय ऋंखला खेली जानी थी। टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से कब्जा किया। जबकि वनडे सीरीज पर कीवी टीम ने 1-0 से कब्जा किया। बता दे कि 2 मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो गए हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा 4 दिसम्बर से बांग्लादेश दौरे पर साथ में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बांग्लादेश में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत 3 एकदिवसीय मुकाबले और 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने वाले हैं। वहीं इस सीरीज के जरिए कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा एक बार फिर से ICC ODI Ranking में अपनी बादशाहत को कायम करना चाहेंगे।
Tagged:
ICC ODI Ranking NZ vs IND Rohit Sharma Virat Kohli