दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और अपने समय के महान फील्डर जोंटी रोड्स ने एबी डिविलियर्स को अभी तक का सबसे बेहतरीन फील्डर करार दिया है. रोड्स के अनुसार डिविलियर्स में वि क्षमता है कि वह किसी भी क्षेत्र में खड़े होकर गेद को रोक सकते है.
हर क्षेत्र में अव्वल है एबी

कोरोना वायरस के चलते मौजूदा समय में दुनियाभर के खिलाड़ी अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए आये डॉन इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते नजर आते है. जोंटी रोड्स को भी ज़िम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और मशहूर कमेंटेटर पोमी बांगवा के साथ बात जरते हुए कहा,
“एबी डिविलियर्स अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं.वह विकेटकीपर हैं, वह स्लिप में शानदार हैं, वह मिड-ऑफ, लॉन्ग-ऑन हर पोजीशन पर शानदार हैं.”
डिविलियर्स से पहले इस खिलाड़ी में था यह हुनुर

जोंटी रोड्स ने लाइव सेशन के दौरान आगे कहा, ”एंड्रयू साइमंड्स पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिसे मैंने देखा कि वह हर पोजिशन में फील्ड कर सकते है. खासकर वह बाउंड्री पर बढ़िया फील्ड कर सकते थे, क्योंकि उनके पास एक मजबूत हाथ था. साइमंड्स ने एक अच्छे फील्डर के रूप में खुद को स्थापित किया. मैं फील्डर के रूप में सुरेश रैना को भी पसन्द करता हूं, लेकिन मैंने अपने बाद जो सबसे अच्छा फील्डर देखा, वह डिविलियर्स हैं.”
डिविलियर्स का नहीं कोई जवाब

जोंटी रोड्स की बात में बिल्कुल भी शक नहीं किया जा सकता कि एबी डीविलियर्स एक बेहतरीन फील्डर है. साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 222 कैच पकड़े, वहीं 228 वनडे मुकाबलों में वह 204 कैच लपकने में कामयाब हुए. 78 टी20I मैचों में एबी ने 65 कैच पकड़े.
वाकई में एबी डीविलियर्स अपनी फील्डिंग से टीम की जीत और हार में एक बड़ा अंतर पैदा करते थे. डीविलियर्स कम से कम 20 से 25 रन रोकने में माहिर थे. इतने ही नहीं उन्होंने कुछ ऐसे कैच भी लपके, जिन्हें देख सामने वाले के होश भी उड़ जाते थे.