रॉबिन उथप्पा क्यों नहीं करते थे शोएब अख्तर के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल, मिली थी धमकी

Published - 16 May 2021, 03:10 PM

akhtr and robin

इंग्लैंड (England) के खिलाफ लन्दन के मैदान पर 2007 में खेला गया सीरीज का छठा मैच याद है, जिसमें दिमित्री मैस्करेनहास ने युवराज सिंह के आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉबिन उथप्पा के नाबाद 47 रनों की बदौलत जीत दर्ज कर ली थी. उथप्पा की वो बेखौफ बल्लेबाजी कौन भूल सकता है. लेकिन, हम आपको बताना चाहेंगे कि भारतीय सलामी बल्लेबाज और धाकड़ खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को एक बार धमकी भी मिल चुकी है. वो भी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर से.

शोएब के सामने Robin Uthappa और इरफ़ान कर रहे थे बल्लेबाजी

india and pakistan Robin Uthappa

दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने सभी देशों के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है. भारतीय टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इस गेंदबाज से जुड़ा एक वाक्या एक क्रिकेट फैन से शेयर की है और बताया है कि कैसे शोएब अख्तर ने उन्हें चेतावनी दी थी. उथप्पा ने एक यूट्यूब चैनल को बताया कि गुवाहाटी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में वो और इरफान पठान बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद थी शोएब अख्तर के हाथ में.

शोएब ने दी बीमर मारने की धमकी

shoeb uthappa

वो भारतीय पारी का 47 वां ओवर डालने आए थे. अख्तर ने पहले 154 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के आसपास की एक योर्कर डाली. जिसे मैंने रोक लिया था. लेकिन अगली ही गेंद पर उथप्पा (Robin Uthappa) ने आगे बढ़कर चौका लगा दिया. ओवर की अंतिम गेंद पर फिर उथप्पा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को मैच जितवा दिया. उथप्पा ने आगे बताया कि रात में खाना खाने के बाद हम किसी के कमरे में गए थे, जिसमें शोएब अख्तर पहले से ही मौजूद थे.

वो मेरे पास आए और मुझसे कहा कि, रॉबिन तुमने अच्छी बल्लेबाजी की और तुमने मेरी गेंदों की पिटाई कर दी, लेकिन अगली बार अगर तुमने ऐसा किया तो पता नहीं क्या होगा। अगर तुम कदमों का इस्तेमाल करोगे तो मैं बीमर सीधा तुम्हारे सिर पर फेंक सकता हूं। उथप्पा ने कहा कि, इसके बाद मैंने उनके खिलाफ अपने कदमों का इस्तेमाल नहीं किया।

गुवाहाटी में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान

2007 में पाकिस्तान, भारत के दौरे पर था. यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 5 नवम्बर को खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए. जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सचिन तेंदुलकर सिर्फ 14 रन के कुल योग पर आउट हो गए. लेकिन, सौरव गांगुली (39), गौतम गंभीर (44) महेंद्र सिंह धोनी (63) और युवराज सिंह (58) के बाद रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के नाबाद 11 रनों की बदौलत भारत ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Tagged:

शोएब अख्तर भारत बनाम पाकिस्तान इरफान पठान रॉबिन उथप्पा
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.