Rishi Dhawan - PBKS vs LSG

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स के ऑल राउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2022 के 38वें मैच में सीजन का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने शिवम दुबे का विकेट लेकर चेन्नई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी है, लेकिन उनकी गेंदबाजी से ज्यादा मैच के दौरान उनके द्वारा लगाई गई फेस शील्ड ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

क्योंकि ये पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी फेस शील्ड के साथ गेंदबाजी कर रहा हो। ऐसे में आप सभी जानना चाहते होंगे कि आखिर ऋषि धवन इस फेस शील्ड के गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं, इस लेख के जरिए हम आपको धवन (Rishi Dhawan) के ऐसा करने की बैक स्टोरी बताते हैं।

Rishi Dhawan ने अपने दूसरे ही ओवर में लिए विकेट

983671ae 7764 4355 a1e9 3242e1c7d355

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) भारतीय घरेलू क्रिकेट में जाना माना नाम है, विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचाल की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपने दम पर हिमाचाल की टीम को तमिलनाडु के खिलाफ फाइनल मैच तक पहुंचाया था। इस टूर्नामेंट में ऋषि ने गेंद और बल्ले से कहर मचाया था, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। अब चेन्नई के खिलाफ उन्हें इस सीजन में पहला मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन देकर अगले ओवर में शिवम दुबे को पवेलियन को राह दिखाई।

Rishi Dhawan की फेस शील्ड धारण करने की वजह

b4e439c8 7aab 47d2 abb3 cebf2ed457fd

लेकिन ऋषि धवन (Rishi Dhawan) की गेंदबाजी से ज्यादा इस मैच में उनके द्वारा धारण की गई फेस शील्ड पर सबकी नजरें हैं। तो आपको बता दें कि ऋषि धवन ने इस शील्ड को अपने चहरे के बचाव के लिए पहना हुआ है। दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022 के दूसरे सत्र में ऋषि को गेंदबाजी के दौरान फॉलो थ्रू में बल्लेबाज से शॉट से निकली गेंद आ लगी थी। जिसके बाद उन्हें आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाया गया था। इसके चलते अब चेन्नई के खिलाफ बचाव के तौर पर अब वे फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी कर रहे हैं।