"प्लेइंग-XI में नहीं बन रही जगह", पूरे टी20 वर्ल्ड कप में बेंच पर बैठे रहेंगे ऋषभ पंत, खुद कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान
Published - 29 Oct 2022, 07:58 AM

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में अपने अभियान का आगाज़ शानदार अंदाज़ में किया है. टीम इंडिया ने पहले अपने ओपनिंग मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा कर पिछले साल का बदला लिया. वहीं इसके बाद सिडनी में भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.
जिसके चलते अब 4 अंक के साथ ग्रुप 2 में भारतीय टीम टॉप पर है. हालांकि इन दोनों मैचों में टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं अब टीम के बैटिंग कोच ने ऐसे संकेत भी दिए हैं कि पंत (Rishabh Pant) पूरे विश्वकप में अब बेंच पर बैठे ही नज़र आएंगे.
विक्रम राठौड़ ने Rishabh Pant को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने हाल ही में टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनके बयान से इस बात की तस्वीरें साफ होती हुई दिख रही हैं कि शायद पंत चल रहे T20 विश्वकप में एक भी मुकाबला ना खेलें और पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नज़र आएं. विक्रम राठौड़ ने ऋषभ के संदर्भ में कहा कि,
"ऋषभ पंत कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वह बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन एक टीम में केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं."
राठौड़ के इस बयान से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पंत टीम इंडिया के लिए T20 में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर नहीं है, और उनसे ज़्यादा प्राथमिकता टीम में दिनेश कार्तिक को दी जा रही है.
ऋषभ पंत T20 में लगातार कर रहे थे अपने प्रदर्शन से नाराज़
25 वर्षीय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में बखूबी अपने आप को साबित किया है. लेकिन वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. वह लिमिटेड ओवर में अक्सर बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं. चाहे T20 हो या वनडे फॉर्मेट, ऋषभ का बल्ला दोनों ही प्रारूपों में खामोश देखा गया है.
पंत की पिछली 4 पारियां T20 में कुछ इस प्रकार रही हैं: 27, 20*, 17, 14
यह पारियां इस बात को साफ ज़ाहिर कर रही हैं कि ऋषभ पंत T20 में किस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं. ज़्यादातर पंत T20 क्रिकेट में गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होते हुए देखे गए हैं. ऐसे में टीम ने उनकी जगह प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक को शामिल कर लिया.
इसके अलावा बात करें पंत (Rishabh Pant) के अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 58 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 960 रन बनाए हैं. पंत को व्हाइट बॉल T20 में खुद को साबित करने के कई मौके मिले हैं. जिनको वह बुनाने में नाकाम रहे. बहरहाल, अब पंत को इसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़ रहा है.
Tagged:
Vikram rathour ICC T20 WC 2022 indian cricket team ICC T20 World Cup 2022 team india rishabh pant