भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बीते शुक्रवार को भयानक एक्सिडेंट हुआ। इस हादसे में पंत को गंभीर चोटे आई है। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ही उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था। कार डिवाइडर से डकराने के बाद उसमे आग लग गई थी। लेकिन, गनीमत ये रही कि वह कार से उस दौरान बाहर निकल गए थे।
उसके बाद खबर आई की उनको बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें आंख के ऊपर 2 कट लगे, पीठ की खाल बिगड़ गई है और पैर का लिगामेंट फट गया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि उन्हें BCCI की निगरानी में हवाई जहाज के जरिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा।
इलाज के लिए Rishabh Pant मुंबई जाएंगे
स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए है। इस हादसे में उनकी गाड़ी जलकर राख हो गई है। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद ही सुशील और परमजीत नाम के दो शख्स ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर 108 पर कॉल लगाकर उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया था। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया था।
लेकिन, इसी बीच उनके इलाज से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, स्पोर्टस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट करेगी। पंत का इलाज बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अंडर किया जाएगा।
Rishabh Pant की हालत में सुधार
पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से देहरादून नए साल के मौके पर अपनी माता और बहन के साथ गुजारना चाहते थे। जिस वजह से उन्होंने रात में ही कार से घर जाने की ठानी। इस दौरान वह कार खुद ही चला रहे होते है। लेकिन, इसी बीच उनका दर्दनाक एक्सिंडेंट हो जाता है। उनकी बीएमडब्लू कार में आग भी लग जाती है।
वहीं कार में आग लगता देख सुशील और परमजीत नाम के दो शख्स ने उन्हे कार से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भिजवाया। इसके बाद उन्हें वहां से देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया था। फिलहाल, उनकी हालत सुधार है और उनका इलाज चल रहा है।
Comments are closed.