भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साल 2022 के अंत में भीषण एक्सीडेंट हो गया था। वह ड्राइव करके पर दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। इसी बीच उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया। शुरुआती इलाज उनका देहरादून में हुआ, इसके बाद फिर उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए मुंबई शिफ्ट कर दिया। तब से ही फैंस उनकी रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, अब एक्सीडेंट के कई हफ्तों बाद पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर फैंस और बीसीसीआई को धन्यवाद कहा है। साथ ही अपनी इंजरी की अपडेट दी है।
Rishabh Pant ने अपनी इंजरी की दी अपडेट
पिछले साल 31 दिसंबर को ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें पहले देहरादून मैक्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया और फिर मुंबई कोकिला बेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। वहीं, उनके एक्सीडेंट के बाद से फैंस ने उनके ठीक होने के लिए काफी दुआ की। जिसके बाद अब ऋषभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने बीसीसीआई और जय शाह का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा,
“मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।”
इंस्टाग्राम पर Rishabh Pant ने पोस्ट की ये स्टोरी
ऋषभ (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक स्टोरी पोस्ट की है। इसमें भी उन्होंने अपनी फैंस को शुक्रिया कहा। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए उसपर लिखा, ‘ थैंकफुल, ग्रेटफुल एंड बलेस्ड।’ इसी के साथ बता दें कि इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ को कई सर्जरी करवानी पड़ी है। वहीं, हाल ही में उनकी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में लिगामेंट रिकन्स्ट्रक्शन की सर्जरी हुई थी और इसके अगले छह हफटेबद एक और सर्जरी हो सकती है। खबरें हैं कि उन्हें मैदान पर वापसी करने के लिए अठारह महीने लग सकते हैं।