आईपीएल 2021 में दूसरे क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स से। इस मैच में KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के सात जहां एक ओर, केकेआर ने फाइनल में जगह बनाई, तो वहीं दिल्ली की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant भावुक नजर आए
KKR के गेंदबाजों के सामने नहीं कर सके स्ट्राइक रोटेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया था। जहां, दिल्ली की टीम 5 विकेट गंवाकर 135 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। KKR के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और मध्य क्रम में वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। अंतत: कोलकाता ने लक्ष्य को हासिल किया और दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद कप्तान Rishabh Pant भावुक नजर आए। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा,
“मेरे पास इस पल को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, कुछ भी नहीं हैं। हम बस विश्वास करते रहे, यथासंभव लंबे समय तक खेल में बने रहने की कोशिश की। गेंदबाजों ने लगभग मैच को वापस हमारी ओर झुका ही दिया था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह हम आखिर में जीत नहीं सके। उन्होंने मध्यक्रम में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हम फंस गए और स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके।”
अगले सीजन करेंगे वापसी
दिल्ली कैपिटल्स ने यकीनन बेहतरीन खेल दिखाया और आगे बढ़ी। हालांकि उसे क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली और वह दूसरे क्वालीफायर में पहुंची। जहां, KKR के हाथों मिली हार के साथ ही टीम का इस सीजन का सफर खत्म हो गया। अब कप्तान Rishabh Pant ने अगले सीजन मजबूती से वापसी करने की बात कही है। पंत ने कहा,
“दिल्ली कैपिटल्स को सकारात्मक माना जाता है और उम्मीद है कि हम अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे। हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला, हां, उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन हम सकारात्मक रहेंगे, एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे, एक-दूसरे की परवाह करेंगे और उम्मीद है कि हम अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे।”
दिल्ली का टूटा फाइनल में पहुंचने का ख्वाब
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। 20 अंकों के साथ Rishabh Pant की कप्तानी वाली टीम ने अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। लेकिन इसके बाद टीम लय से बाहर हो गई। पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आखिरी ओवर में टीम ने मैच को गंवाया और फिर अब KKR के हाथों भी टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ दिल्ली का इस सीजन फाइनल खेलने का सपना चूर-चूर हो गया।