ऋषभ पंत (1)

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत समेत आधी से ज्यादा भारतीय टीम लंच ब्रेक से पहले ही पवेलि लौट चुकी है. इस समय टीम इंडिया 6 विकेट गंवाकर इतने रन पर क्रीज पर टिकी हुई है. आर अश्विन और विराट कोहली धारदार बल्लेबाजी कर टीम के रनों को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा और पंत स्टंप आउट हुए हैं उस पर भी फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.

ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स पर भड़के फैंस

ऋषभ पंत
PC:BCCI

दरअसल भारतीय टीम की तरफ खेल के तीसरे दिन खेलने उतरे रोहित शर्मा जिस तरह से आउट हुए थे, उसी तरह से विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी विकेट गिरा, पहली पारी में नाबाद लौटने वाले ऋषभ दूसरी पारी में महज 8 रन बनाकर चलते बने हैं. उनका गैर जिम्मेदाराना शॉट्स देखकर क्रिकेट फैंस गुस्से में हैं. जिस गेंद पर वो आउट हुए, उस समय पंत काफी आगे आकर उस शॉट्स को आगे आकर खेलने की कोशिश कर रहे थे और अपना विकेट गंवा बैठे.

ऋषभ पंत समेत ट्रोल को रहे ये सलामी बल्लेबाज

ऋषभ पंत-रोहित
PC:BCCI

पंत तो ट्रोल हो ही रहे हैं, इसके अलावा जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा और और रहाणे आउट हुए हैं, उससे भी फैंस कुछ खास खुश नहीं हैं. दूसरी पारी में पुजारा महज 7 रन तो वहीं रहाणे केवल 10 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में अब फैंस ऋषभ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया