Rishabh Pant-David Lloyd

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीसरे टेस्ट मैच में किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हेडिंग्ले टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा. भारतीय गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. तो वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम ने जमकर रन बनाए. भारत को पहले दिन 78 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बना लिए थे.

अंपायर ने विकेटकीपर से दस्तानों पर लगी टेप हटाने के लिए कहा

Rishabh Pant

दूसरा दिन हर मायने में टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा. इस बीच भारतीय विकेटकीपर एक अलग ही विवाद में फंसते हुए दिखाई दिए. खेल के दूसरे दिन के दूसरे सेशन की अंतिम गेंद पर उन्होंने डेविड मलान (dawid malan) का कैच लपका. इसके बाद अंपायर ने उन्हें खास सलाह दी. खेल के तीसरे सेशन की पहली गेंद फेंके जाने से पहले अंपायर्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से उनके दस्तानों पर लगी टेप हटाने के लिए कहा.

जी हां उनके हाल के दस्तानों पर लगी टेप ने चौथी और पांचवीं उंगली को जोड़ रखा था. क्रिकेट के नियम 27.2.1 के री माने तो टेप सिर्फ तर्जनी और उंगूठे के बीच लगाई जा सकती है. कानून के मुताबिक

‘नियम 27.1 के अनुसार विकेट के दस्तानों पर तर्जनी (अंगूठे के साथ वाली उंगली) और अंगूठे को जोड़ने के अलावा किसी और को नहीं बांधा जा सकता.’

नासिर हुसैन ने इस मसले पर दी अपनी प्रतिक्रिया

IND vs ENG: खेल के दूसरे दिन विवाद में फंसे ऋषभ पंत, तो लॉयड ने कहा- मलान को अवैध तरीके से किया गया आउट

जिस वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से अंपायर ने टेप हटाने के लिए कहा उस वक्त कमेंट्री पैनल में नासिर हुसैन और डेविड लॉयड (David Lloyd)  थे. इस मामले को लेकर इन दोनों कमेंटेटरों ने पूरे मसले का खुलासा किया और हालात के बारे में स्पष्ट जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, मैच अधिकारियों ने उन्हें इस बारे में बताया है कि, आखिर क्यों भारतीय विकेटकीपर को टेप हटाने के लिए कहा गया था.

इस मसले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने भी पूरे वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,

‘टेप बांधने को लेकर खेल में कई नियम हैं लेकिन हम जो तीसरे अंपायर, रिचर्ड इंलिंगवर्थ से सुन रहे हैं कि भारतीय विकेटकीपर को इसकी अनुमति नहीं थी. वह अपने दस्तानों को ऐसे नहीं बांध सकते. इसलिए उन्हें टेप को हटाने के लिए कहा गया है.’

लॉयड ने मलान को आउट होने के बाद वापस क्रीज पर बुलाने को कहा

IND vs ENG: खेल के दूसरे दिन विवाद में फंसे ऋषभ पंत, तो लॉयड ने कहा- मलान को अवैध तरीके से किया गया आउट

हैरानी तो तब हुई जब कमेंटेटर लॉयड ने ये तक कह दिया कि, अंपायर्स को मलान को वापस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर बुलाना चाहिए. इस बारे में उन्होंने कहा कि, मलान को गैरकानूनी तरीके से आउट किया गया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कैच लेते समय अवैध तरीके से अपने दस्तानों पर टेप बांध रखी थी.

मलान के आउट होने और तीसरे सेशन के शुरुआत से पहले जब पंत से टेप हटाने को कहा गया इस बीच कोई गेंद नहीं फेंकी गई थी. देखने एक बात स्पष्ट हो रही थी कि, विकेटकीपर के दस्तानों पर चाय ब्रेक से पहले टेप लगी हुई थी और उसके बाद नहीं लगी थी.