IND vs SA: Rishabh Pant जोहान्सबर्ग में लगाया स्पेशल 'शतक', धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में मारी एंट्री

Published - 04 Jan 2022, 04:56 PM

ध्रुव जुरेल ने शानदार विकेटकीपिंग से एक साथ बर्बाद कर दिया 3 खिलाड़ियों का करियर, रोहित-द्रविड़ कभी...

भारत-अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में खेल के दूसरे दिन उतरी भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जिस अंदाज में विकेटकीपिंग करते हुए उपलब्धि हासिल की है वो चर्चाओं में बनी हुई है. भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 229 रन पर समेट है और दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अपने 2 अहम विकेट भी गंवा दिए हैं. लेकिन, इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खास कारनामा किया है जिसके चलते वो सुर्खियों में हैं.

जोहान्सबर्ग टेस्ट में पंत ने रचा इतिहास

Rishabh Pant becomes 4th wicket-keeper to 100 Test catches

24 साल के भारतीय युवा विकेटकीपर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कैचों का शतक पूरा कर लिया है. जी हां उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे लुंगी एनगिडी का कैच पकड़ते हुए ये कामयाबी अपने नाम हासिल की है. साथ ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा उन्होंने जोहान्सबर्ग में जारी टेस्ट मैच में किया है.

दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और दुनिया के 42वें विकेटकीपर बन गए हैं. जी हां ये युवा विकेटकीपर अब महेंद्र सिंह धोनी (256), सैयद किरमानी (160) और किरण मोरे (110) जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गया है. इससे पहले सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने खास उपलब्धि अपने नाम की थी.

सेंचूरियन टेस्ट मैच में भी विकेटकीपर ने हासिल की थी उपलब्धि

Rishabh Pant

दरअसल साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले सेंचूरियन टेस्ट मैच में पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने थे. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर और कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने पहले टेस्ट में मुकाबले के तीसरे अफ्रीका के बल्लेबाज तेम्बा बावूमा का कैच लेकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 100 शिकार किए थे.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 26 मैचों की 50 पारियों में यह इतिहास रचा था. उनसे पहले एमएस धोनी और रिद्धिमान साहा की बात करें तो उन दोनों ने 36 टेस्ट मैचों में 100 शिकार किए थे. इसके अलावा अफ्रीका के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन 61 रन देकर 7 विकेट झटके. मेजबान के खिलाफ ये कारनामा करने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह भारतीय गेंदबाज का अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

Tagged:

MS Dhoni IND vs SA Johannesburg Test 2022 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.