बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद फोटो खिंचाते वक्त फुल एटीट्यूड में दिखे ऋषभ पंत, वायरल हुआ VIDEO∼
Rishabh Pant: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया. जोकि बारिश के चलते रद्द हो गया. हालांकि भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत करने में पूरी तरह से नाकाम रही.
ओपनर्स के फ्लॉप होने के बाद मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. लेकिन टीम फोटो खिचवाते हुए उनके पूरे तेवर देखने को मिले.
Rishabh Pant ने खेली 10 रनों की पारी
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार नाकाम हो रहे हैं. वह एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं. जिसके चलते फैंस भी उनसे काफी ज़्यादा निराश हैं. वह उनकी अब आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे तीसरे वनडे मुकाबले में पंत 16 गेंदों का सामना कर महज़ 62.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 10 रन बनाए हैं. ऋषभ का बल्ला इस पूरी श्रृंखला में खामोश रहा है. इससे पहले हुई T20I सीरीज़ में भी पंत फ्लॉप रहे थे. जिसके बावजूद पंत टीम फोटो के दौरान एटीट्यूड में नज़र आए.
टीम फोटो के दौरान दिखे तेवर
तीसरे वनडे में भारतीय पारी की समाप्ति के बाद खिलाड़ियों का फोटो सेशन हुआ तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ तेवर में बैठे नजर आए. वहीं अब पंत की एटीट्यूड वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ कीवी टीम ने 1-0 से अपने नाम कर ली. आखिरी के दोनों मैच रद्द होने के बाद भारत को वापसी करने का मौका नहीं मिला. वहीं न्यूज़ीलैंड के टॉम लाथम को पहले मैच में उनकी नाबाद 145 रन की पारी के चलते “प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़” के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद फुल एटीट्यूड में दिखे पंत, फ्रंट में कोच के बगल में मिली सीट pic.twitter.com/erCevCXHhC
— binu (@binu02476472) November 30, 2022
यह भी पढ़े: भारत की सीरीज हार से फूटा शिखर धवन का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार
Comments are closed.