Rishabh Pant-NZ Test

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। इंग्लैंड में अब तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकल सकी है। लीड्स में भी जब टीम  को रनों की दरकार थी, तब ओली रोबिन्सन ने एक बार फिर उन्हें सस्ते में आउट कर दिया और भारत के हाथ से मैच फिसल गया। अब आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर कहा है कि उनके रन तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन के हाथों में है।

पंत के बैटिंग क्रम में हो सकता है बदलाव

Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने अब तक खेले गए 3 मैचों की 6 पारियों में भारत के लिए सिर्फ 87 रन बनाए हैं। उनका इस तरह निराशाजनक फॉर्म में होना भारत के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। अब आकाश चोपड़ा ने Rishabh Pant के बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करते हुए कहा,

“अगले मैच में, भारत जडेजा को प्रमोट और ऋषभ को डिमोट करने के बारे में सोचना शुरू कर सकता है क्योंकि पांच-गेंदबाजों के साथ ये सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसका मतलब अजिंक्य के बाद पंत, फिर जडेजा और चार उचित गेंदबाज हैं। यह बहुत अच्छी बात नहीं है। आप उससे उम्मीद करते हैं, और आप केवल फल देने वाले पेड़ पर पत्थर फेंकते हैं।

Rishabh Pant के रन हैं रॉबिन्सन के हाथों में

Rishabh Pant ने खुद को एक्स-फैक्टर प्लेयर साबित किया है। इसलिए उनसे काफी उम्मीदें की जाती हैं। लेकिन ओली रोबिन्सन के सामने जिस तरह से पंत विकेट गंवा रहे हैं, उसे देखकर अब आकाश चोपड़ा को लगता है कि पंत के रन रोबिन्सन के हाथों में हैं।

“आप एक एक्स-फैक्टर की ओर देखते हैं और उसे रन बनाने के लिए कहते हैं। ऋषभ पंत को वास्तव में बहुत जल्दी अपनी चाल बदलनी होगी। वह एक क्लास खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक, उसका नंबर ओली रॉबिन्सन की जेब में है।”

पंत के खेलने का तरीका भी है चिंता का विषय

Rishabh Pant

इस बात से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं कि Rishabh Pant का स्वभाविक गेम अटैकिंग है। इसी खेल से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सफलता भी हासिल की। लेकिन अब इंग्लैंड में बार-बार जब उनकी टीम मुश्किल में दिख रही है, तो वह कदमों का इस्तेमाल करके, आगे बढ़कर खेल रहे हैं और अपना विकेट गंवा रहे हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि पंत का ये तरीका भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा

“ऋषभ पंत को लेकर मैं काफी ज्यादा चिंतित हूं। आप पांच गेंदबाजों के साथ इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि आपको पता है कि ऋषभ पंत टीम में हैं जो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और इसीलिए आप ऋद्धिमान साहा को नहीं खिला रहे हैं। लेकिन अगर वो रन नहीं बनाते हैं तो फिर ये एक बड़ी समस्या है। वो जिस तरह से खेलते हैं वो भी एक बड़ी समस्या होगी। आपकी टीम फंसी हुई है और उसके बावजूद आप कदमों का इस्तेमाल करके खेल रहे हैं। आर या पार की रणनीति काम तो करती है लेकिन मेरे हिसाब से ये एक चिंता का विषय जरूर है।”