ऋषभ पंत T20I क्रिकेट में बने भारत के 8वें कप्तान, लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम है शामिल
Published - 09 Jun 2022, 02:37 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 9 जून 2022 का दिन क्रिकेट करियर के लिहाज से सबसे बड़ा दिन साबित हुआ है. गुरूवार की शाम उन्हें अपने ही घरेलू मैदान यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की कप्तानी करने का सौभाग्य मिला है.
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 8वें कप्तान बन गए हैं. इस लिस्ट में उनके अलावा और कौन से 7 कप्तान शामिल हैं इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
कप्तानी मिलने के बाद पंत ने जाहिर की खुशी
दरअसल टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8वें कप्तान के तौर पर केएल राहुल मिलने वाले थे. लेकिन, पहले ही मुकाबले से पहले केएल इंजर्ड हो गए इसलिए उन्हें इस पूरी श्रृंकला से बाहर हो गए हैं. लोकेश के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को कप्तानी के लिए चुना है जो पहले मैच में अफ्रीका के खिलाफ उतर चुके हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई टॉस प्रक्रिया के दौरान टी20 टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"यह मेरे अब तक के क्रिकेट करियर के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक है. क्योंकि दिल्ली के एक लड़के को दिल्ली में वह (कप्तानी) सम्मान मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे यह मौका देने के लिए सभी का धन्यवाद."
केएल राहुल नहीं बन सके 8वें कप्तान
हालांकि रोहित शर्मा को मिले रेस्ट के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई थी और ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन, राहुल के इंजर्ड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया है. वहीं बोर्ड ने उपकप्तान की जिम्मेदारी अब हार्दिक पांड्या को दी है.
केएल राहुल भले ही भारत के 8वें T20I कप्तान नहीं बन सके लेकिन, ये उपलब्धि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जरूर मिल गई. इसके साथ ही आपको यह भी बता देते हैं कि भारत के लिए अब तक किस-किस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की है?
भारत के T20I कप्तानों की अब तक की लिस्ट
1. वीरेंद्र सहवाग (1 मैच)
2. एमएस धोनी (72 मैच)
3. सुरेश रैना (3 मैच)
4. अजिंक्य रहाणे (2 मैच)
5. विराट कोहली (50 मैच)
6. रोहित शर्मा (28 मैच)
7. शिखर धवन (3 मैच)
8. ऋषभ पंत (पहला मैच)
Tagged:
rishabh pant kl rahul IND vs SA 1st T20