Rishabh Pant in ICC test Rankings

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट फॉर्मेट में एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। शुक्रवार को इंग्लैंड बनाम भारत 5वें रिशेड्यूल टेस्ट मैच में भी ऋषभ अपने इसी खास तरीके से आक्रमक बल्लेबाजी करते आए और अपने करियर का 5वां शतक जड़ दिया।

इंग्लिश गेंदबाजों के सामने उन्हीं की सरजमीं पर शतक जड़ना बेहद खास रहा वो भी एक समय में जब आपकी आधी टीम 100 से भी कम रनों के भीतर पवेलियन लौट गई हो। ऋषभ (Rishabh Pant) की ये पारी कई मायनों में खास रही है, लेकिन अब तक उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जमाए गई हर पारी में सिर्फ एक चीज कॉमन रही है।

Rishabh Pant के हर टेस्ट शतक में कॉमन है ये बात

Rishabh Pant reached his fifth Test century off just 89 balls, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ चुके हैं। सिर्फ 24 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने कई ऐसी मैच विनिंग पारी खेली है जिसके बारे में कोई खिलाड़ी सिर्फ कल्पना मात्र ही कर सकता है। पंत ने अपना पहला शतक साल 2018 में ओवल के मैदान में जड़ा था, इसके बाद सिडनी में उन्होंने दूसरा शतक जमाया।

अहमदाबाद और केप टाउन में पंत ने क्रमश: तीसरा और चौथा शतक लगाया और अब एजबेस्टन के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का 5वां शतक आया है। इन सभी पारियों में एक बात कॉमन ये है कि ये सभी परियां सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में आई है।

Rishabh Pant ने 89 गेंदों में ठोक डाला था शतक

Rishabh Pant got into unusual positions during his knock but was effective all the same, England vs India, 5th Test, Birmingham, 1st day, July 1, 2022

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए तो टीम इंडिया लगातार अपने विकेट गंवा रही थी, सिर्फ 98 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन में वापस लौट चुकी थी। ऐसे में ऋषभ पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया।

दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की पारी को संभाला, जिसमें से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। आक्रमक रूप से ही ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में सैंकड़ा जड़ डाला, हालांकि उनको 146 रनों के निजी स्कोर पर जो रूट ने आउट किया था। पंत की ये पारी किसी भी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा सबसे ऐतिहासिक पारी मानी जा सकती है।

One reply on “Rishabh Pant ने अबतक टेस्ट में जड़े हैं 5 शतक, लेकिन हर सेंचुरी में सिर्फ ये एक बात रही है कॉमन”

Comments are closed.