Riley Meredith

IPL 2022 Auction में तेज गेंदबाजों पर सभी फ्रैंचाइजी बड़ा दांव खेलती नजर आ रही हैं। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के दायें हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) को मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया है। रिले मेरेडिथ लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए रिले विरोधी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

पिछले साल ही किया था IPL डैब्यू

Riley Meredith IPL 2021

रिले (Riley Meredith) ने साल 2021 आईपीएल के लिए डैब्यू किया था, पिछली ऑक्शन में उन्हें 8 करोड़ की बड़ी राशि पर पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया था। इस खिलाड़ी  का जन्म 21 जून 1996 में हुआ और वह 25 साल के हैं। अब तक इस पेसर को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। जनवरी 2021 में, मेरेडिथ को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया के  टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) टीम में डैब्यू किया था।

गजब फॉर्म में चल रहे हैं Riley Meredith

riley 1

बिग बैश लीग में हर साल रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) का प्रदर्शन लाजवाब रहता है। उन्होंने अब तक अपने बीबीएल करियर में 45 मैचों में 59 रन बनाए है। अगर इस गेंदबाज के मौजूदा फॉर्म की तो हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग 2021- 2022 में हॉबर्ट हरिकेंस का हिस्सा रहे पेसर ने 11 मैचों में 13.24  के शानदार औसत के साथ 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 21 मैच खेले हैं, जिसमें 58 विकेट लिए हैं और 124 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 19 मैचों में रिले मेरेडिथ ने 11 रन बनाए हैं और 25 विकेट लिए हैं। अब आईपीएल 2022 में रिले मेरिडिथ टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रैंचाईजी के साथ खेलने को तैयार हैं।