Harshal Patel

आईपीएल 2021 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अबु धाबी के मैदान पर 142 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB 137 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई। ये एक कड़ा मुकाबला रहा, जिसमें हर्षल पटेल ने तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

                      RCB vs SRH STATS REVIEW

RCB

1- RCB के खिलाफ ये सनराइजर्स हैदराबाद की 11वीं जीत है। अब तक दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 मैच हैदराबाद ने जीते, 8 मैच RCB ने और 1 मैच टाई रहा।

2- एक भारतीय गेंदबाज द्वारा आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट

29 – हर्षल पटेल (2021)*
27 – जसप्रीत बुमराह (2020)
26 – भुवनेश्वर (2017)

3- आईपीएल 2021 में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल पटेल।

19 – हर्षल पटेल*
10 – मोहम्मद शमी
9 – जसप्रीत बुमराह
9 – क्रिस मॉरिस

4- एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचे हर्षल पटेल।

rcb

32 – ब्रावो (2013)
30 – रबाडा (2020)
२9- हर्षल (2021)*
28 – मलिंगा (2011)
28 – फॉल्कनर (2013)
27 – बुमराह (2020)

5- आईपीएल 2021 में RCB के लिए सर्वाधिक 3 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल पटेल।

6- IPL2021 के डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टीम बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

32: आरसीबी
31: केकेआर
25: पीबीकेएस
23: सीएसके
23: डीसी
23: आरआर
22: एसआरएच
21: एमआई

RCB

7-युजवेंद्र चहल आईपीएल में 150 छक्के खा चुके हैं।

8- 150 या उससे कम रनों का बचाव करते हुए अधिकांश मैच जीतने वाली टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद

11 – सनराइजर्स हैदराबाद*
10 – मुंबई इंडियंस
10 – पंजाब किंग्स

9- IPL में 250 छक्के लगाने वाले एबी डिविलियर्स दूसरे खिलाड़ी बने। पहले क्रिस गेल (357)