RCB vs RR-Orange-purple cap

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया IPL 2021 का 43वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाज इसे बरकरार नहीं रख सके और 9 विकेट के नुकसान पर टीम 149 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच के बाद एक नजर डालते हैं ऑरेंज-पर्पल कैप (Orange-purple cap) की लिस्ट पर….

ऐसी ही ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची

RCB vs RR

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में आज किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है. अभी भी सबसे ज्यादा रन (454 रन) बनाने के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले पायदान पर बरकरार हैं. दूसरे स्थान पर केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए संजू सैमसन जगह बना चुके हैं और अपने स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं. आज के मुकाबले में वो महज 19 रन बनाकर आउट हो गए थे.

तो वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं. चौथे स्थान पर 394 रन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी बने हुए हैं. जबकि 5वें पायदान पर सीएसके टीम के ही सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ बने हुए हैं.

NO. PLAYER Mat Inns Runs Runs HS Avg BF SR 100 50 4s
1
शिखर धवन (DC)
11 11 1 454 92 45.40 348 130.45 0 3 55 9
2 संजू सैमसन (RR) 11 11 2 452 119 50.22 320 141.25 1 2 41 17
3 केएल राहुल (PBKS) 10 10 2 422 91* 52.75 319 132.28 0 4 36 18
4
फाफ डु प्लेसी (CSK)
10 10 2 394 95* 49.25 279 141.21 0 4 38 15
5
रितुराज गायकवाड़ (CSK)
10 10 1 362 88* 40.22 264 137.12 0 3 40 13

पर्पल कैप की रेस में हुए ये बड़े बदलाव

photo 2021 09 29 22 41 17

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज के मुकाबले के बाद हर्षल पटेल अभी भी इस लिस्ट में पहले स्थान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ बरकरार हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं.

तीसरे स्थान पर जगह बनाने वाले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बरकरार हैं. चौथे स्थान पर अभी भी पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहुंच गए हैं. तो वहीं 5वें नंबर पर अब राजस्थान के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं.

NO. PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w
1
हर्षल पटेल (RCB)
11 11 40.2 346 26 5/27 13.30 8.57 9.30 1 1
2
आवेश खान (DC)
11 11 41 300 18 3/13 16.66 7.31 13.66 0 0
3
जसप्रीत बुमराह
11 11 43 328 16 3/36 20.50 7.62 16.12 0 0
4 मोहम्मद शमी 11 11 40.4 311 14 3/21 22.21 7.64 17.42 0 0
5
क्रिस मॉरिस (RR)
10 10 35.1 316 14 4/23 22.57 8.98 15.07 1 0