RCB vs KKR: नॉकआउट की टक्कर में कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Published - 11 Oct 2021, 06:27 AM

RCB और केकेआर के बीच शारजाह के मैदान पर एलिमिनेटर मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास आगे बढ़ने का यही मौका है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ उतरकर जीत दर्ज करने के लिए सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगी। अब सोचने वाली बात है कि क्या इस स्टेज पर टीमें अतिम ग्यारह में बदलाव करेंगी? तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि क्या होंगे बदलाव और अगर होते भी हैं, तो क्या बदलाव हो सकते हैं।
RCB की प्लेइंग इलेवन में नहीं बदलाव की गुंजाइश
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। असल में टीम के बॉलिंग अटैक ने लगातार अच्छा किया है। वहीं बल्लेबाज भी अच्छा कर रहे हैं। पिछले मैच में श्रीकर भरत ने जिस तरह का खेल दिखाया, उनका भी प्लेइंग इलेवन में बना रहना निश्चित ही दिख रहा है। तो कुछ इस तरह की हो सकती है अगले मैच में RCB की प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स में हो सकता है बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, क्योंकि वह अब फिट हो चुके हैं। ऐसे में इयोन मोर्गन शाकिब अल हसन की जगह अपनी टीम में मसल पावर को जोड़कर और मजबूत बनाना चाहेगी। हालांकि पिछले मैच को जीतने के बाद मोर्गन ने कहा था कि शाकिब ने रसेल की कमी नहीं खलने दी है। इसके अलावा टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी योगदान दिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
Tagged:
कोलकाता नाइट राइडर्स विराट कोहली आईपीएल 2021 आंद्रे रसेल