sdps

आईपीएल 2021 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत RCB के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का लक्ष्य तय किया है। मैच में ऋषभ पंत व श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए, जिसके चलते फैंस उनके फॉर्म पर चिंता जता रहे हैं।

DC ने दिया 165 रनों का लक्ष्य

RCB

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। ओपिनंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद RCB ने वापसी की और तीन ओवर में 3 विकेट चटकाकर दिल्ली की पारी को धीमा किया। इस तरह दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जिसके लिए सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। मैच में ऋषभ पंत सिर्फ 10 और अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गए। सीजन के यूएई लेग में अब तक पंत के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है, हालांकि अय्यर इस मैच में अच्छा नहीं कर सके। अब सोशल मीडिया पर जहां एक ओर टीम की सलामी जोड़ी की तारीफ हो रही है, तो वहीं पंत के फॉर्म पर फैंस चिंता जता रहे हैं। साथ ही फैंस मोहम्मद सिराज को आरसीबी का बेस्ट बॉलर बता रहे हैं।

ऋषभ पंत के फॉर्म पर जता रहे फैंस चिंता