IPL 2022: Sanjay Bangar बने RCB के हेड कोच, पूर्व कोच माइक हेसन को मिली ये नई जिम्मेदारी

Published - 09 Nov 2021, 07:36 AM

RCB has been able to retain these 4 players - Aakash

T20 World Cup 2021 में भारत का सफर खत्म हो चुका है और IPL 2022 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी बीच आरसीबी (RCB) ने अपने मुख्य कोच के नाम की भी अनाउंसमेंट कर दी है. आगामी साल की बात करें तो इस टूर्नामेंट में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. जिसका इंतजार हर किसी टीम को है. लेकिन आरसीबी (RCB) के नए कोच की कमान किसके हाथ सौंपी गई है ये भी आपको बता देते हैं.

इस पूर्व क्रिकेटर को मिली बैंगलोर के मुख्य कोच की कमान

 RCB head coach sanjay bangar

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संजय बांगड़ (sanjay bangar) के हाथ सौंपी गई है. अभी तक वो टीम के साथ बल्लेबाजी कंसल्टेंट के तौर पर जुड़े थे. पिछले सीजन से पहले ही वो लगातार काम कर रहे थे. लेकिन, अब वो जल्द ही माइक हेसन से मुख्य कोच की जिम्मेदारियां लेंगे. वहीं हेसन की बात करें तो टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस के पद पर बरकरार रहेंगे.

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में हेसन ने आरसीबी (RCB Head Coach) के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. आईपीएल में इससे पहले वो पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने 2014 से 2016 तक काम किया था. संजय बांगड़ टीम इंडिया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. साल 2014 से 2019 तक वे इस पद बने रहे थे. लेकिन, उनके कार्यकाल के बाद इस पद पर विक्रम राठौर को नियुक्त किया गया था.

बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्य कोच ने कही बड़ी बात

sanjay bangar statement

साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. जिसे लेकर लोगों में रोष भी देखने को मिला था. उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि यह फैसला संजय बांगड़ का था. माना जाता है कि उनके टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच पद से हटने की एक कारण य भी था. लेकिन, उस दौरान अपने बयान में बांगड़ ने स्पष्ट किया था कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट का था.

आरसीबी (RCB) की ओर से मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बाद संजय बांगड़ ने अपने बयान में कहा, आरसीबी को पहला खिताब जिताने के सपने पर वो काम करेंगे. उन्होंने कहा,

‘इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच बनना सम्मान की बात है. साथ ही यह बड़ा मौका भी है. मैंने टीम के कुछ कमाल और प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ काम किया है और इस टीम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए बेताब हूं. मेगा ऑक्शन से पहले काफी काम करना है. लेकिन, मुझे यकीन है कि मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ के सहयोग से हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाएंगे.’

ये भी पढ़ें- IPL 2022: Mega Auction से पहले इन 2 ऑलराउंडर्स को हर हाल में रिटेन करना चाहेंगी टीमें

Tagged:

Royal Challengers Bangalore IPL 2022 T20 World Cup 2021 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.