CSK ने ठुकराया रविंद्र जडेजा को नीलाम करने का ऑफर! दिल्ली कैपिटल्स से लेकर इन फ्रेंचाइजियों ने दिया था लालच
Published - 24 Sep 2022, 05:10 AM

Ravindra Jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल जिसको चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. आईपीएल को पूरे विश्वभर में काफी चाव के साथ देखा जाता है. फैंस हर साल इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. क्योंकि उन्हें 2 महीने बिना किसी ब्रेक के लगातार रोमांच से भरपूर क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलते हैं.
इसके साथ ही आईपीएल को विश्व की नंबर 1 T20 लीग भी कहा जाता है. वहीं हर साल तकरीबन 6 महीने पहले ही इसके नए सीज़न से पहले तैयारियां शुरू हो जाती हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. जिसका मिनी ऑक्शन दिसंबर या जनवरी में हो सकता है. इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को ट्रेड करने का विकल्प भी ज़रूर अपनाएंगी. बीच जड्डू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Ravindra Jadeja को ट्रेड करने के लिए आए चेन्नई के पास ऑफर
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) में आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स समेत कई अन्य फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2023 के लिए रविंद्र जडेजा को ट्रेड के लिए अनुरोध किया था.
जिसमें दिल्ली कैपिटल्स अनुरोध करने वाली फ्रेंचाइजियों में से एक टीम थी. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सीएसके ने जड्डू (Ravindra Jadeja) को खुद से अलग करने का ऑफर ठुकरा दिया. उन्होंने अपने पूर्व कप्तान को छोड़ने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.
आईपीएल 2022 में जडेजा और सीएसके के बीच हुए थे मनमुटाव
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का आगाज़ होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया था. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. सीएसके शुरुआती 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई थी.
जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच टूर्नामेंट में ही अपना कप्तान बदल कर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में एक बार फिर टीम की कमान सौंप दी. ऐसे में जडेजा धोनी की कप्तानी में 2 मुकाबले और खेले, जिसके बाद वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
हालांकि जडेजा को कप्तानी से हटाने के बाद सीएसके और खिलाड़ी के बीच में काफी ज़्यादा मनमुटाव देखने को मिले. यहां तक कि रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर से सीएसके के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें भी डिलीट कर दी. लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से ना तो जडेजा और ना ही फ्रेंचाइजी ने एक दूसरे के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा है.
Tagged:
IPL 2022 csk ravindra jadeja chennai super kings IPL 2023 Delhi Capitals