ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की प्लेइंग-XI से कटेगा रविंद्र जडेजा का पता!, खुद रणजी ट्रॉफी के जरिए दिए इसके सबूत

Published - 27 Jan 2023, 10:22 AM

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. जड्डू रणजी टॉफी के मौजूदा सीजन में सौराष्ट्र की कमान संभाल रहे हैं. उनकी टीम का मुकाबला तमिलनाडु की टीम से खेला जा रहा है. जिसमें जडेजा बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. हालांकि उनकी गेंद की फिरकी ने जरूर कमाल दिखाया है। लेकिन, बल्ले से जिस तरह से जड्डू फ्लॉप हो रहे हैं, वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

Ravindra Jadeja बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप

Ravindra Jadeja-NZ Test

रणजी टॉफी (Ranji Trophy 2022-23) में सौराष्ट्र और तमिलनाडु (Tamil Nadu vs Saurashtra) के बीच चेन्नई में मैच खेला गया. जिसमें सौराष्ट्र टीम के कप्तान पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भले ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन वह बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे हैं.

तमिलनाडु के खिलाफ जड्डू ने पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 25 रन ही बना सके. वह इजरी के बाद उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए जडेजा जाने जाते हैं. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया.

दूसरी पारी में तमिलनाडु के खिलाफ जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए, लेकिन बल्ले से रन नहीं बनाने पर उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) को भी शामिल किया गया है. लेकिन उनका रणजी टॉफी में प्रदर्शन तमिलनाडु के खिलाफ कोई खास नहीं रहा हैं.

ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी रन बना रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में 51 रनों की पारी खेली था.

हालांकि जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे हिस्सा लेने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. तब जाकर उनकी एंट्री टीम इंडिया में हो पाएगी. क्योंकि वह घुटने की इजरी के बाद लगभग 8 महिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कभी निकाला था विराट को कप्तानी से, अब सौरव गांगुली ने कोहली को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

Tagged:

रविंद्र जडेजा Ranji Trophy 2022-23 IND vs AUS 2023 ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.