Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम की कमान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी थी। लेकिन वह इस रोल को बखूबी नहीं निभा पाए, जिसके बाद उन्हे बीच सीजन ही इस पद से इस्तीफा देना पड़ा और धोनी के हाथों एक बार फिर कमान थमाई। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि जडेजा (Ravindra Jadeja) के फ्रेंचाइजी के साथ सबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं जिस वजह से वह आईपीएल 2022 से बाहर भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा इस आर्टिकल के जरिए…

क्या Ravindra Jadeja होंगे IPL 2022 से बाहर?

Ravindra Jadeja trend

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिल चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं। पिछले दो मुकाबलों से ये सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं, इसकी वजह टीम के कप्तान एमएस धोनी ने उनकी चोट बताई है। इसी बीच अब खबरें आ रही हैं कि जडेजा को बचे हुए सीजन से बाहर निकाला जा चुका है। खबर ये भी है कि फ्रेंचाईजी जडेजा को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है उनकी चोट टीम के लिए बहुत भारी पड़ रही है।

टीओआई की रिपोर्ट से ये बात भी पता चली है कि जडेजा और सीएसके के मैनेजमेंट के बीच के संबंध कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। दोनों के रिश्तों में तभी खटास आई है जब धोनी को दोबारा टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि जडेजा को सीएसके के आधिकारिक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है।

बतौर कप्तान और खिलाड़ी Ravindra Jadeja हुए फेल

Ravindra Jadeja-IPL 2022

सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को एक नई जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन वह इस जिम्मेदारी में बहुत बुरी तरह फेल हुए। जडेजा को सीएसके की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 8 मुकाबले खेले जिसमें से उन्हे दो में ही सफलता मिली। जिसके बाद उनसे कप्तानी वापस लेकर धोनी को सौंपी गई।  उनके इस खराब कप्तानी की वजह से उन्हे इस पद से इस्तीफा देना पड़ा और एमएस धोनी को वापस से टीम की कप्तानी सौंपी गई।

वहीं एक खिलाड़ी के तौर पर जडेजा इस बार आईपीएल में लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा जडेजा का इस साल का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले सीजन के मुकाबले औसत से कम रहा है।  सीजन में दस मुकाबले खेलते हुए जडेजा ने 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए हैं, जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26* रहा है। गेंदबाजी में जडेजा ने पांच विकेट हासिल किये हैं।