Ravindra Jadeja left the captaincy of CSK in the middle of IPL 2022
Ravindra Jadeja left the captaincy of CSK in the middle of IPL 2022

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2022 के बीच में ही एक बड़ा फैसला किया है जो आपको हैरानी में डाल सकती है. जी हां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आई है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस फैसले के बाद एक बार फिर से एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

जड्डू ने छोड़ी कप्तानी और दोबारा धोनी के हाथों में होगी कमान

Ravindra Jadeja left the captaincy

दरअसल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni will again captain CSK) से दोबारा चेन्नई की कप्तानी संभालने की अपील की थी. इसलिए एमएस धोनी दोबारा इस टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. ताकि जडेजा अपने खेल पर फोकस कर सकें.

इस सीजन बेहद खराब रहा है सीएसके का प्रदर्शन

Ravindra Jadeja

हालांकि आईपीएल 2022 के आगाज से ठीक पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी  जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ये कमान सौंपी गई थी. लेकिन, चेन्नई मैनेजमेंट का ये फैसला गलत साबित हुआ और जड्डू मेजबानी के तौर पर खरे नहीं उतरे. आईपीएल 2022 के इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अभी तक इस टीम ने आठ मैच में से सिर्फ दो मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर है.

टीम के प्रदर्शन पर तो असर पड़ा ही है साथ ही रवींद्र जडेजा पर उनके कप्तानी का दबाव भी साफ देखा जा सकता है. इस सीजन ना वो खुलकर बल्लेबाजी कर पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी के तौर पर खरे उतर रहे हैं. 8 मैच में जड्डू ने सिर्फ 112 रन बनाए हैं और केवल 5 सफलता उनके हाथ लगी है. इसके अलावा उनके द्वारा खराब फील्डिंग भी चर्चाओं में रही है.