Ravindra Jadeja

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जड़ेजा (Ravindra jadeja) चोट के चलते IPL 2022 से बाहर हो सकते हैं. चेन्नई की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस सीजन के शुरू होने से पहले उनके स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर बाहर हो गए थे. वहीं अब टीम को रवींद्र जड़ेजा के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. आने वाले मैचों में CSK की टीम को इस खिलाड़ी की कमी खलल सकती है. क्योंकि आगामी मैचों में चेन्नई के लिए करो या मरो की स्थिति वाले होंगे. प्लेऑफ में पहुंचने में ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Ravindra jadeja चोट के चलते हुए बाहर

ravindra jadeja-ms dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. CSK के पूर्व कप्तान रवींद्र जड़ेजा (Ravindra jadeja) आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रवींद्र के हाथ में चोट लग गई थी. जिसके बाद वह काफी परेशान नजर आये थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, सीएसके कैंप ने पिछले कुछ दिनों से उनकी चोट का आकलन किया है. लेकिन, उनकी चोट में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आने वाले मैचों में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. क्योंकि वह जानते हैं कि उनके पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बहुत ही कम चांस है.

रवींद्र जड़ेजा ने प्रदर्शन से किया निराश

Ravindra Jadeja
Ravindra jadeja

IPL 2022 में रवींद्र जड़ेजा (Ravindra jadeja) अपने प्रदर्शन से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. वहीं उनकी इस चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. शुरूआत से ही जडेजा का अपना फॉर्म सीएसके के लिए एक चिंताजनक कारक रहा है. जडेजा ने अब तक खेले गए 10 मैचों में सिर्फ 116 रन बनाए हैं. जडेजा को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है.पर, उन्होंने इस सीजन में पूरी तरह से निराश किया है. वहीं गेंदबाजी में जडेजा सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम कर पाए.

कप्तान में हुए फ्लॉप साबित

Ravindra Jadeja
Ravindra jadeja

इस सीजन में धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रवींद्र जड़ेजा (Ravindra jadeja) को सौंपी गई. माना जा रहा था कि वह इस सीजन में अपनी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पर, ठीक इसका बिल्कुल उल्टा देखने को मिला. उनकी कप्तानी में चेन्नई को लगातार हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल में मिली लगातार हार के बाद उन्होने कप्तानी छोड़ दी. उनका यह फैसला 8 मैच खेलने के बाद आया. फिर उसके बाद चेन्नई की कमान दोबारा धोनी को सौंप दी गई.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...