टीम में लाने के लिए BCCI ने रविंद्र जडेजा के सामने रखी यह बड़ी शर्त, प्लेइंग-XI में शामिल होने के लिए देनी होगी अग्निपरीक्षा
Published - 14 Jan 2023, 07:12 AM

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में 4 मैचों की टेस्ट का आयोजन किया जाना है. पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी को नागपुर में होना है. इसी कड़ी में अब बीसीसीई ने 13 जनवरी शुक्रवार को देर रात ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी है.
जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. वहीं अनुभवी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा समेत कुछ दिग्गजों की भी वापसी हुई है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समय बाद मैदान वापसी करने वाले हैं. लेकिन टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने से पहले बीसीसीआई ने प्लेइंग-XI में लेने के लिए खास शर्त रखी है.
Ravindra Jadeja को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ से पहले करना होगा यह काम
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह अब तक टीम में वापसी नहीं कर पाए. उन्हें अपनी चोट से उभरने में काफी समय लगा. लेकिन अब जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में कम से कम 6 महीने बाद खेलते हुए नज़र आएंगे.
जिसको लेकर हर कोई उत्साहित है. लेकिन बीसीसीआई ने जडेजा के सामने टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा बनने से पहले एक शर्त रखी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक जडेजा को टेस्ट सीरीज से पहले कम से कम 1 घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया है. इसके पीछे का मुख्य कारण उनको लय में या रिदम में लाना हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऐसी है 17 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में मैच विनर थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन रोहित ने कर दिया पूरी तरह करियर बर्बाद
Tagged:
Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS Test Series 2023 ravindra jadeja रविंद्र जडेजा IND vs AUS 2023 ind vs aus