आईपीएल (IPL) भले ही स्थगित कर दिया गया हो, लेकिन खिलाड़ियों का अभी तक किया गया प्रदर्शन सभी के मन में ताजा ही है. अब तो चाहे उद्घाटन मैच में हर्षल पटेल का मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेना हो या फिर किरोन पोलार्ड का चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग कर मैच जिताऊ पारी खेलना हो. लेकिन, जब बात आती है सब से बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी की तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)के प्रदर्शन को सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की है.
सर जडेजा ने किया आलराउंडर प्रदर्शन
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल स्थगित होने के बाद एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें वो रविन्द्र जडेजा की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. क्रिकबज इस समय #AboveTheNoise के नाम से क्रिकेट दिग्गजों से सवाल कर रहा है. जिसमें दिग्गज अपने-अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. इसी सिलसिले में हर्षा भोगले ने बेस्ट आलराउंडर प्रदर्शन की बात करते हुए रविन्द्र जडेजा के बैंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन को सबसे अच्छा बताया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि –
“ सीजन में AboveTheNoise आलराउंड प्रदर्शन मेरे मुताबिक ‘सर जडेजा ‘का रहा. जिन्होंने आखिरी ओवर में 37 रन बनाए. एबी और मैक्सवेल के साथ ही तीन विकेट लिए और एक जबरदस्त रन आउट भी किया. एक खिलाड़ी के द्वारा किया गया यह बेहतरीन प्रदर्शन है.”
The Voice of Cricket, @bhogleharsha, believes @imjadeja has been a standout All-Rounder in the tournament so far. Who do you think is the #AboveTheNoisePerformer when it comes to all-around abilities? #AboveTheNoise #CricbuzzPlus #harshaBhogle #RavindraJadeja #IPLT20 pic.twitter.com/jnKwwdBFQd
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 3, 2021
जडेजा ने कहा मुझे सर मत कहिए
हर्षा भोगले द्वारा खुद को सर जडेजा कहे जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रविन्द्र जडेजा ने भोगले से खुद को सर जडेजा कहने के लिए मना कर दिया. हर्षा ने वीडियो में जडेजा के प्रदर्शन को सीजन का सबसे अच्छा आलराउंड प्रदर्शन बताया है. जिसके बाद रविन्द्र जदेजा ने इस वीडियो पर रिप्लाई किया है कि –
” हर्षा भोगले, बहुत-बहुत धन्यवाद. लेकिन, अगर आप मुझे रविन्द्र जडेजा कहेंगे तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.”
Thanks a lot @bhogleharsha but i will be more happy if you call me Ravindra Jadeja 😄👍
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 3, 2021
हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में बनाए थे 37 रन
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि 25 अप्रैल को उनके साथ क्या होने जा रहा है और वो ना चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड के हिस्सेदार बन जाएंगे. हुआ यूं कि सीजन के 19 मैच में चेन्नई की पारी का आखिरी ओवर फेंका जाना था.
3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर चुके हर्षल के सामने थे रविन्द्र जडेजा. फिर शुरू हुआ गेंद के साथ बदसलूकी का काम. रविन्द्र जडेजा ने हर्षल पटेल के इस ओवर में पांच छक्कों, एक चौके और एक 2 रन की मदद से कुल 37 रन बटोर लिए. इस ओवर में पटेल ने एक नो बॉल भी डाली थी. इसके बाद बैंगलोर की पारी में एक रन आउट और टीम विकेट भी झटके थे.