Ravindra Jadeja: रणजी ट्रॉफी 2022-23 में एलीट ग्रुप बी में तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच 24 जनवरी से चेन्नई में मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें सौराष्ट्र का नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा कर रहे हैं. जडेजा काफी लंबे समय के बाद एक्शन में नज़र आ रहे हैं. हालांकि वह (Ravindra Jadeja) इस मैच में बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिखे. वह गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. जोकि टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बुरे संकेत
आपको बता दें कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ होने जा रहा है. जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने हाल ही में शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय दल की घोषणा की थी. जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नामा भी शुमार था.
ऐसे में जडेजा इस बड़ी श्रृंखला से पहले आउट ऑफ़ फॉर्म नज़र आ रहे हैं. जोकि टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. क्योंकि जडेजा एक स्टार खिलाड़ी हैं. अगर यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय में नज़र नहीं आए तो भारत की मुश्किलें बड़ सकते हैं. जडेजा ने तमिल नाडु के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में अब तक 24 ओवर में 48 रन देकर महज़ 1 विकेट लिया है. इसके अलावा बात करें बल्लेबाज़ी की तो, जडेजा सिर्फ 15 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौट गए.
Ravindra Jadeja एशिया कप 2022 से चल रहे थे चोटिल
34 वर्षीय रविंद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद तकरीबन 6 या उससे अधिक महीने खेल के मैदान से दूर रहे. लेकिन अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी सीधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़ में कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि बीसीसीआई ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने से पहले रणजी ट्रॉफी में खुद को आज़माने के लिए कहा था. जिसमें अब तक जडेजा पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया रविंद्र जडेजा को बैक करेगी या उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका देगी.
यह भी पढ़े: कप्तान हार्दिक का ऐलान, आ रही है शोले-2.. जय-वीरू के अंदाज में धोनी संग की विंटेज बाइक की सवारी