ENG vs IND 2022
Ravindra Jadeja

ENG vs IND: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए आईपीएल 2022 का सीजन कुछ खास नहीं गुजरा था. उन्हें चेन्नई का कप्तान भी बनाया गया, लेकिन वह अपनी कप्तानी में पूरी तरह फेल नजर आए. चेन्नई को मिली लगातार हार से निराश जडेजा ने बीच सीजन ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया. उस दौरान जड्डू और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की खबरें भी सुर्खियों में थीं. वहीं इंग्लैंड में खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा ने आईपीएल विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है.

Ravindra Jadeja ने आईपीएल विवाद पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ravindra Jadeja

आईपीएल खत्म हो जाने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नई जर्सी और नए फॉर्मेट में शानदार शुरूआत की है. क्योंकि आईपीएल में देखा गया था कि जड्डू अपने प्रदर्शन से कोई खास जलवा नहीं बिखेर पाए थे जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

खैर! जडेजा के लिए अच्छी बात यह कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम और निर्णायक मुकाबले में 104 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. जो टीम इंडिया के नजरिए से अच्छा है. वहीं उन्होंने आईपीएल में हुई गलतफहमियों को भी दूर करते हुए कहा,

 ‘जो हुआ, हुआ. आईपीएल मेरे दिमाग में नहीं था. जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम की जीत पर होना चाहिए. मेरे लिए भी ऐसा ही था, भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बेहतर कोई संतुष्टि नहीं है.’  

‘खासकर इंग्लैंड में शतक बनना अच्छा लगता है’

Ravindra jadeja trend after century
Ravindra Jadeja

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में पहली पारी में 416 रन बनाए है. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली.

जब इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रीज पर मोर्चा संभाला था तो, उस समय टीम इंडिया की हालात बेहद खराब थी. क्योंकि, 100 रन के इंडिया ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, फिर इन दोनों ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और दोहरी शतकीय (222) साझेदारी की. इस मैच में अपने शतकीय इनिंग पर बात करते हुए जडेजा ने कहा,

‘भारत के बाहर शतक बनाना वाकई अच्छा लगता है, खासकर इंग्लैंड में. एक खिलाड़ी के तौर पर 100 रन बनाना वाकई बहुत बड़ी बात है. मैं वास्तव में इससे एक खिलाड़ी के रूप में अपने आप में कुछ आत्मविश्वास ले सकता हूं. इंग्लैंड में विशेष रूप से स्विंगिंग परिस्थितियों में 100 रन बनाकर अच्छा लगता है.’

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...