Ravindra Jadeja - CSK
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

Ravindra Jadeja ने डिलीट किया CSK से वादे वाला ट्वीट

Ravindra Jadeja deletes response on CSK's tweet, sparks rumours of leaving the franchise

CSK के मुख्य अधिकारी ने भले ही मामले को साफ तरीके से सबके सामने नहीं रखा लेकिन रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच की खटास जगजाहिर हो चुकी है। हाल ही में स्टार ऑलराउंडर ने फ्रेंचाईजी की एक पोस्ट से भी अपना कॉमेंट डिलीट किया है। जिसमें वे अगले 10 साल तक CSK के साथ जुड़े रहने की बात कहते हैं। ऐसे में अगले साल अगर रवींद्र जडेजा येलो आर्मी की जगह किसी और टीम के साथ खेलते हुए नजर आए तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी।

अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं Ravindra Jadeja

IPL 2022: Ravindra Jadeja Fuels Speculations On CSK Retention With Massive Hint On Twitter

रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए विवाद से साफ होता है कि जडेजा अब भविष्य में शायद ही सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा संभव हो जाता है तो ये उनके और CSK के फैंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है, जड्डू साल 2012 से फ्रेंचाईजी के साथ जुड़े हुए हैं। अबतक हुए घटनाक्रम में CSK प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की नकारात्मकता नहीं दिखाई गई है। लेकिन जडेजा जिस प्रकार से लगातार सोशल मीडिया के जरिए संकेत दे रहे हैं उससे स्पष्ट होता है कि वो खुद अपना नुकसान करने पर तुले हुए हैं और अब फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े नहीं रहना चाहते हैं।

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse