BAN vs IND: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 14 दिसंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय दल का ऐलान 31 अक्टूबर को ही कर दिया था. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

हालांकि वनडे से सीरीज से पहले चोट के चलते विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा. वहीं टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर आ रही है कि घुटने की चोट के चलते जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टी होना अभी बाकी है.

Ravindra Jadeja के टेस्ट खेलने पर संशय बरकरार

Ravindra Jadeja Century vs ENG 5th Test

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जी रही है. हालांकि टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में के पहले मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा.

लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में बड़ झटका लगा है. इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार वह अपनी घुटने की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए. जिसके चलते वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पुष्टी करना अभी बाकी है.

बीसीसीआई सूत्रों ने दी बड़ी जानकारी

Aakash Chopra on Ravindra Jadeja

जडेजा ने यूएई में खेले गए एशिया कप के दौरान घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए थे. उसके बाद से उन्हें  जड्डू को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं बांग्लादेश दोरे पर शामिल किए जाने पर उनकी इंजरी समस्या का विषय बनी हुई है. जिस पर एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है, उन्होंने बातचीत ते दौरान आगे कहा,

“जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए समय पर नहीं पहुंच पाएंगे. हम उम्मीद कर रहे थे कि वह वापसी कर सकते हैं. लेकिन जडेजा को समय चाहिए. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनके घुटने की समस्याओं का लम्बा इतिहास रहा है और हम नहीं चाहते कि वो (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलें.”

और पढ़े: “हमारे पास हार का कोई बहाना नहीं है”, करारी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...