Ravindra Jadeja Century vs ENG 5th Test

ENG vs IND: एजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल के रिशेड्यल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शतक जड़ दिया है। पहले दिन के खेल के अंत तक 83 रनों पर नाबाद खेल रहे जडेजा ने दूसरे दिन की शुरुआत के आधे घंटे के भीतर सैंकड़ा पार कर लिया है। ये रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 183 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके जमाए हैं।

Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक

Image

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) संकटमोचक बन कर आए हैं। पिछली टेस्ट सीरीज के फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस बल्लेबाज ने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया है। मैच के पहले दिन जडेजा ने ऋषभ पंत का बखूबी साथ देते हुए उनके साथ 222 रनों अविश्वसनीय साझेदारी की थी।

इस दौरान पंत ने आक्रमक रुख अपनाते हुए अपना शतक हासिल किया। लेकिन उनके आउट होने के बाद भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक छोर संभाले रखा और पहले दिन नाबाद जाने के बाद दूसरे दिन की शुरुआत में शतक जमाया है।

एक ही साल में Ravindra Jadeja ने ठोका दूसरा शतक

Ravindra Jadeja got to his century off 183 balls after walking in with India at 98 for 5, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2022 में दूसरी बार शतकीय पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने करियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ 175 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा की इस पारी को ऐतिहासिक माना जा सकता है। क्योंकि जब वे इस मैच में बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम इंडिया ने 98 के संयुक्त स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत के साथ जवाबी हमला करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलना शुरू कर दिया। ये जडेजा (Ravindra Jadeja) का विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है, बात की जाए एजबेस्टन की तो इस मुकाबले से पहले तक एजबेस्टन में भारत की ओर से सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने शतक लगाया