"अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो...", श्रीलंकाई पत्रकार को रविचंद्रन अश्विन से पंगा लेना पड़ा भारी, मिला ऐसा जवाब की हो गई बोलती बंद

Published - 26 Dec 2022, 06:36 AM

Ravichandran Ashwin Trolled Srilanka Reporter

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचो की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानि 25 दिसंबर को समाप्त हुआ। सीरीज पर भारत ने 2-0 की अजय बढ़त के साथ कब्जा किया। मेजबान टीम इस पूरी श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनो से संघर्ष करती हुई दिखी। हालांकि, आखिरी मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेशी गेंदबाजो ने भारत के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा दिए।

इसके बाद जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। हार के कगार पर खड़ी टीम इंडिया को आर अश्विन ने संकटमोचन बनके हार के मुंह से बाहर निकाला। उनकी मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद एक श्रीलंकाई फैन आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बीच सोशल मीडिया पर जमकर झड़प हुई। इसके बाद जो स्पिनर गेंदबाज ने उसे जवाब दिया वह सुर्खियों में आ गया।

श्रीलंकाई फैन ने Ravichandran Ashwin को किया ट्रोल

Ban Vs Ind 2nd Test: We Didnt Believe In Our This Skill, Man Of The Match Ashwin Says - Ban Vs Ind 2nd Test: हमने अपने इस कौशल में भरोसा नहीं किया,

भारत के हरफनमौला बल्लेबाज आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आखिरी टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में बांग्लादेशी गेंदबाजो ने मेहमान टीम पर धावा बोल दिया। भारत के 7 विकेट महज 74 के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के बीच नाबाद 72 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दिलाई। जीत के तुरंत बाद ही निबराज रमजान नाम के एक पत्रकार ने रवि अश्विन को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते लिखा,

"आपको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मोमिनुल हक को दे देना चाहिए था, जिन्होंने उस कैच को को गिरा दिया था। अगर उन्होंने कैच ले लिया होता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता।"

Ravichandran Ashwin ने दिया करारा जवाब

Ravichandran Ashwin बने MOM, जीत के बाद दिग्गजों पर कसा तंज

फैन की बात सुनकर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी कहा पीछे रहने वाले थे। उन्होंने ने भी उस अकड़ू फैन की सोशल मीडिया पर ही खबर ले ली। अश्विन ने श्रीलंकाई फैन को जवाब देते हुए लिखा,

"ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुमको ब्लॉक कर दिया है. क्षमा करें वह दूसरा हैय उसका नाम क्या है?? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है। कल्पना कीजिए कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते।"

बता दे है निबराज के अलावा एक और श्रीलंकाई डेनियल अलेक्जेंडर ने भी भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की थी।

मैन ऑफ द मैच बने Ravichandran Ashwin

अश्विन ने टेस्ट में किंग कोहली के सर्वश्रेष्ठ की बराबरी की, बने अश्विन मैन ऑफ द मैच - Sabkuchgyan

भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मुकबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसका श्रेय आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बेहतरीन बल्लेबाजी को जाता है। जिन्होंने मुश्किल वक्त में आकर टीम के लिए एक अहम पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने श्रेयस के साथ मिलकर कमाल की अर्धशतकीय पारी भी खेली।

अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदो में 42 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा उन्होंने 6 महत्वपूर्ण विकेट भी चटके।

Tagged:

Ravichandran Ashwin indian cricket team BAN vs IND Mominul Haque
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.