रविचंद्रन अश्विन की सपोर्ट में उतरे दिलीप वेंगसरकर, इस मामले में विराट कोहली के फैसले को बताया गलत!

Published - 28 Mar 2021, 09:19 AM

Ravichandran ashwin-dilip

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) अपने शानदार प्रदर्शन के चलते क्रिकेट जगत में एक खास पहचान बना चुके हैं. इसी बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने दिग्गज गेंदबाज अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी अपने नाम किया था.

आर अश्विन के सपोर्ट में उतरे वेंगसरकर

Ravichandran ashwin

हालांकि अश्विन अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही गेंदबाजी के लिए उतारे जाते हैं, जबकि सीमित ओवरों की सीरीज में वो काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब उन्हें वनडे और टी20 टीम में भी शामिल करने के सपोर्ट में वेंगसरकर उतर आए हैं. उन्होंने लिमिटेड ओवर्स के मैच में अश्विन की वापसी को लेकर बयान दिया है.

दरअसल इस बारे में संडे एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा कि,

"रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) एक शानदार गेंदबाज हैं और ऐसे में उन्हें वनडे और टी20 टीम में भी मौका मिलना चाहिए. यदि मैं चीफ सेलेक्टर होता तो अश्विन को सीमित ओवर्स के मुकाबलों की प्लेइंग 11 में जरूर उतारता.वो एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उनके पास गेंदबाजी में काफी वैरायटी है. स्पिनर्स के अंदर मैच्योरिटी थोड़ी देरी से आती है और कई साल से अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की है. टेस्ट मैचों में भी उन्होंने खुद को साबित किया है. अगर वो टीम में आते हैं तो इससे भारत को फायदा होगा".

लिमिटेड ओवर में एक जैसे दो खिलाड़ी को टीम में नहीं दे सकते जगह- कोहली

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान ये बात स्पष्ट की थी कि, वॉशिंगटन सुंदर के टीम इंडिया में शामिल होने के बाद से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) की टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं.

कप्तान कोहली ने अपने बयान में यह भी कहा था कि, टीम में एक जैसे 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा सकता है. हालांकि यदि वाशिंगटन सुंदर खराब फॉर्म में नहीं होते हैं, या फिर वो चोटिल हो जाते हैं, तब इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन ये बात स्पष्ट है कि, अश्विन की जगह नहीं हो जाती है.

सुंदर और अश्विन की तुलना करना सही नहीं- वेंगसरकर

फिलहाल रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) के बारे में इस तरह की राय रखने वाले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्या सोचते हैं, इससे दिलीप वेंगसरकर को कोई फर्क नहीं पड़ता है, और इसका अंदाजा आप उनके बयान से लगा सकते हैं. क्योंकि उनका अश्विन को लेकर यह मानना है कि, वाशिंगटन को उनसे कंपेयर नहीं किया जा सकता है.

Tagged:

दिलीप वेंगसरकर विराट कोहली रविचंद्रन अश्विन वाशिंगटन सुंदर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.