IPL 2021 के यूएई लेग का पहला डबल हेडर मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में डीसी के स्पिन गेंदबाज Ravichandran Ashwin ने डेविड मिलर का विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा ये मुकाम हासिल करके अश्विन ने साफ कर दिया है कि टी20 विश्व कप टीम में वह चयन के पूरे हकदार थे।
Ravichandran Ashwin ने पूरे किए 250 T20 विकेट
भले ही रविचंद्रन अश्विन 2017 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट ना खेल रहे हो, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपना जलवा बरकरार रखा है। Ravichandran Ashwin लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और अपनी टीम के लिए विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करते रहे हैं। अब राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में अश्विन ने डेविड मिलर का विकेट लेते ही टी20 करियर के 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।
वे ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। संयोग से इस लिस्ट में तीनों खिलाड़ी स्पिनर्स ही हैं। इस मैच से पहले उन्होंने 253 टी20 मैच में 25 की औसत से 249 विकेट लिए थे।
अश्विन खेलेंगे टी20 विश्व कप
17 अक्टूबर से शुरु होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है। असल में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर इंजर्ड हैं और वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में Ravichandran Ashwin को टीम में शामिल किया गया है। अब तक अश्विन ने भारत के लिए 46 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 23 की औसत से 52 विकेट ले चुके हैं। इकोनॉमी यहां भी 7 से कम की है।
बताते चलें, अश्विन से पहले लेग स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला 250 से अधिक विकेट ले चुके हैं। अमित ने 236 टी20 मैच में 262 विकेट लिए और पीयूष चावला ने भी 249 मैच में 262 विकेट झटके हैं।