पहले की जो टीमें पिछले 20 सालों में नहीं कर सकी वो इस टीम में करने का दम हैं - रवि शास्त्री

Published - 01 Aug 2017, 01:03 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 304 रन की बड़ी जीत दर्ज करी, टीम ने इस मैच में सभी विभाग में अच्छा खेलते हुए पूरे टेस्ट मैच के दौरान किसी भी समय श्रीलंका की टीम को मौका नहीं दिया कि वो इस टेस्ट मैच में हावी हो सके. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम के सामने 600 रन का पहली पारी में स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके बाद श्रीलंका की टीम दबाव में आ गयी थी और उसने टेस्ट मैच के पहले दिन से अपने आप को हारा हुआ मान लिया था.

ये टीम अब और अनुभवी हो चुकी हैं

भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए कोलम्बो के मैदान में पहुँच चुकी हैं, जहाँ पर उसे 3 अगस्त से दूसरा टेस्ट मैच खेलना हैं. टीम के अभ्यास सत्र के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, कि इस टीम के साथ मैं दो साल पहले था और तब से लेकर अब तक ये टीम काफी अनुभवी हो चुकी हैं. इस टीम ने अब तक काफी कुछ ऐसा किया हैं, जो कि इससे पहले की टीमें 20 साल तक नहीं कर सकी थी, जिसमे मैं उदहारण के तौर पर कह सकता हूँ कि श्रीलंका में सीरिज जीतने को लेकर जो कि इससे पहले कितने बड़े नाम श्रीलंका के दौरे पर पर पिछले 20 सालों में यहाँ आ चुके हैं लेकिन यहाँ पर सीरिज जीतने में नाकाम साबित हुए हैं.

ये टीम वो करती हैं जो पहले नहीं हुआ

photo credit : Getty images

रवि शास्त्री ने भारत की वर्तमान टीम के बारे में बोलते हुए कहा कि पहले की टीम यहाँ पर आकर टेस्ट सीरिज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी हैं लेकिन उन्होंने वनडे सीरिज जीती हैं, लेकिन मैं इस टीम के बारे में इतना जरुर कह सकता हूँ कि ये टीम वो करने में विश्वास करती हैं, कि जो किसी और टीम ने पहले नहीं किया हैं, वो भी विदेशों में मैं अभी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की बात नहीं कर रहा हूँ. क्योकि जब आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बात करते हैं तो काफी टफ क्रिकेट आने वाला हैं, और मैं इस समय इस टीम में ऐसी पॉजिटिव बात देख रहा हूँ की ये टीम कभी भी कहीं जीत सकती हैं.

श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना

भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे के बाद वापस भारत में आकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैच की सीरिज खेलनी हैं, जिसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैच की सीरिज खेलनी हैं जिसके बाद भारतीय को अपनी अगले टेस्ट सीरिज फिर से श्रीलंका के खिलाफ खेलनी हैं. और इसके बाद टीम सीधे दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चली जाएगी जो कि 2018 में जनवरी की शुरुआत में शुरू होगा.

Tagged:

Ravi Shastri india cricket team bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.