dhoni shastri 650 031115084027

कल रविवार को भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया और भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही यह टी20 सीरीज भी 3-0 से जीत ली. भारतीय टीम की इस 3-0 की इस सीरीज जीत में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की इस जीत पर अहम भूमिका निभाई.

दे दिया अपने आलोचकों को जवाब 

dhoni shot

पिछली न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म, उम्र व स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल कई पूर्व दिग्गज सवाल उठा रहे थे, लेकिन इस सीरीज से अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी को करारा जवाब दे दिया है.

आपकों बता दे, कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अजित अगरकर, वीवीएस लक्ष्मण व आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी की आलोचना की थी.

शास्त्री ने भी दिया धोनी के आलोचकों को करारा जवाब 

ms dhoni shastri

भारत की श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद धोनी के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. शास्त्री ने इंडिया टुडे को दिए गये अपने एक बयान में धोनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कड़े शब्दों में कहा, 

“हम बेवकूफ नहीं हैं. जो धोनी को अभी भी टीम में खिला रहे है.  मैं पिछले 30-40 सालों से क्रिकेट को देख रहा हू. विराट भी एक दशक से क्रिकेट खेल रहा है. मैं और विराट जानते है, कि टीम मैं कौन खेलने लायक है और कौन नहीं, धोनी अपनी 36 की उम्र में भी 26 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को हरा सकते हैं. उनकी फिटनेस अभी भी 26 वर्ष के खिलाड़ी की तरह है, लेकिन जो लोग उनके बारे में उलटी-सीधी बात करते हैं, वह यह सब भूल जाते हैं.”

शास्त्री ने आगे धोनी के आलोचकों के लेकर अपने बयान में कहा,

“यदि  वे खुद को आईने में देखे और सवाल करे, कि वे 36 साल की उम्र में क्या थे. क्या वो 2 रन इतनी तेजी से भाग सकते थे. जब तक वे 2 रन लेते थे, तो धोनी 3 रन भाग लेते है. 

उसने दो विश्वकप जीते है और 51 की औसत से रन बनाये है अभी तक वनडे टीम में उसकी जगह लेने लायक कोई विकेटकीपर नहीं है.”

धोनी ही रहेंगे 2019 विश्व कप तक भारत के विकेटकीपर

MSK Prasad MS DHoni

आपकों बता दे, कि भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी शनिवार को ही धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था और कहा था, धोनी ही 2019 विश्व कप तक भारत के विकेटकीपर रहेंगे. एम एस के प्रसाद ने अपने बयान में कहा था,

”हम कुछ अन्य विकेटकीपर खिलाड़ियों को इंडिया ए दौरे के लिए ग्रूम कर रहे हैं, लेकिन मोटे के तौर पर हम आपने दिमाग में यह तय कर चुके हैं, कि विश्व कप एमएस धोनी ही टीम के विकेटकीपर होगे.

इसके बाद हम कुछ अन्य विकेटकीपर को तैयार करना शुरू करेगे. मुझे ऐसा लगता हैं, कि एमएस मौजूदा समय में विश्व के नंबर- 1 विकेटकीपर हैं. हम लगातार इसी बात को दोहरा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी 20 सीरीज में भी, उन्होंने जिस तरह की स्टंपिंग की हैं या कैच पकड़े हैं वह शानदार रहा हैं.”

NISHANT

खेल पत्रकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *