रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया उस सीरीज के लिए कैसे तैयार हुई थी टीम इंडिया

Published - 29 Jan 2022, 07:20 AM

ravi shastri says virat kohli could have continued as test captain for 2 more years

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल T20 World cup 2021 के बाद समाप्त हो गया. शास्त्री के कार्यकाल में भले ही टीम इंडिया (Team India) एक भी आईसीसी ट्राफी जीतने में कामयाब नहीं हो पायी. लेकिन कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को एक अलग ऊंचाईयों पर पहुंचाया. शास्त्री अभी लीजेंड्स क्रिकेट लीग के लिए ओमान में है. जहाँ उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ हुई बातचीत में उस शानदार यात्रा की कुछ यादगार बाते बताई है.

रवि शास्त्री ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

ravi shastri says virat kohli coucontinued as test captain 2 more years

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) ने साल 2018 में इंलैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया को विदेशो में जाकर टेस्ट सीरीज जीतने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम करार दे दिया था. हालाँकि टीम इंडिया को उस सीरीज में 4-1 और फिर साउथ अफ्रीका में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. शास्त्री को लगता है कि, इन दोनों सीरीज के बाद टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से जीत हासिल की और यहीं से टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में तकदीर बदलती चली गयी.

हार ने बनाया टीम इंडिया को एक मजबूत टेस्ट टीम: रवि शास्त्री

Ravi Shastri

रवि शास्त्री (Ravi shastri) फिलहाल ओमान के मस्कट शहर में जारी लेजेंड्स क्रिकेट लीग (Legend's Cricket League) के लिए मौजूद है. वहां पर उन्होंने एशिया लायंस (Asia Lions) टीम के खिलाड़ी और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के यूट्यूब चेनल पर बातचीत के दौरान कहा,

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 और इंग्लैंड में उस गर्मी में 4-1 से मिली हार ने ही टीम इंडिया को एक मजबूत टेस्ट टीम बनने में टीम की क्षमता का एहसास दिलाया था. दोनों सीरीज एशिया के बाहर टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली की पहली असाइनमेंट थी.इसके बाद से उन्होंने और तत्कालीन कप्तान कोहली दोनों ने फिटनेस पर बहुत जोर दिया, और टीम के पास एक मजबूत तेज आक्रमण होने के कारण, भारतीय पक्ष एक ऐसा कारनामा करने में कामयाब रहा, जो पहले किसी अन्य टीम ने हासिल नहीं किया था

मुझे पता था कि,हम रास्ते में हैं. अब कुछ बड़ा होगा

India team-ravi shastri

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया ने कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2 बार टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया. वहीं इंग्लैंड में भी भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रही. इसके बारे में बात करते हुए शास्त्री (Ravi shastri) ने कहा,

साउथ अफ्रीका और इग्लैंड में हम सीरीज जीत सकते थे. लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया. लेकिन मुझे पता था कि,हम रास्ते में हैं. अब कुछ बड़ा होगा. हम मजबूत और फिट थे. मैंने और विराट दोनों पर फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और इसने कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया शायद खेलने के लिए दुनिया की सबसे मुश्किल जगह है. वे कठिन क्रिकेट खेलने के लिए पैदा हुए हैं. और हमने वहां सीरीज जीतकर साबित कर दिया कि, हम टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम बनने जा रहे हैं.

Tagged:

Legends Cricket League SHOAIB AKHTAR Virat Kohli T20 World Cup 2021 Ravi Shastri team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.