IPL
Hardik Pandya

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आईपीएल 2022 में इतिहास रचने वाले हार्दिक पांड्या को शुरूआत में मुंबई के द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर बड़ा झटका लग था. मुंबई के इस फैसले के बाद फैंस ही नहीं खुद पांड्या भी हैरत में रह गए थे. वहीं रवि शास्त्री ने पांड्या को रिटेन नहीं किये जाने पर कॉमेंट्री के दौरान एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

Ravi Shastri ने बताया हार्दिक पांड्या सदमे में थे

Ravi Shastri on team India
Ravi Shastri

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई की टीम का अहम हिस्सा माना जाता था, क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते थे. उसके बावजूद भी मुंबई की टीम आईपीएल 2022 में अपने घातक खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया.

एमआई ने रोहित शर्मा, बुमराह, सूर्यकुमार और कीरोन पोलार्ड को रिटेन करने का फैसला लिया था. जबकि हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल पांड्या को रिटेन ना करके फैंस को चौंका दिया था. वहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने लार्ड्स में भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच के दौरान था कि ‘जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें (हार्दिक पांड्या) को रिटेन नहीं किया तो, इससे उन्हें सदमा लगा था.’

हार्दिक पांड्या ने गुजरात को बनाया चैंपियन

IPL 2022
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई की टीम भले ही में रिटेन ना किया हो, लेकिन आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम का कप्तान बनाया. हार्दिक ने भी शानदार कप्तानी करते हुए फ्रेंचाइजी का दिल जीत लिया.

उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहला खिताब दिलाया. वहीं उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो, हार्दिक ने बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए जो गुजरात के लिए टॉप स्कोरर थे और गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए 8 विकेट अपने नाम किए.

 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...