टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोचिंग कार्यकाल खत्म होने के बाद से काफी चर्चाओं में रहते हैं। मगर इस बार वह अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनका डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में शास्त्री ’83’ फिल्म के हीरो रणवीर सिंह के साथ ‘हम-बने तुम बने एक-दूजे के लिए’ गाने पर मस्तीभरा डांस करते नजर आ रहे हैं।
Ravi Shastri के डांस का वीडियो वायरल
Getting into 2022 be like…thanks for the dance tips @RanveerOfficial. May 2022 be a wonderful, healthy, and inspiring year for each of you 🙏🏻 pic.twitter.com/EvyTa7Ev4V
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 1, 2022
1983 में भारत द्वारा जीते गए विश्व कप पर बनी फिल्म ’83’ ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रखा है। लेकिन अब 83 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके Ravi Shastri के डांस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शास्त्री, फिल्म के स्टार रणवीर सिंह के साथ ‘हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए’…. गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। शास्त्री के बलविंदर सिंह संधू भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 83 फिल्म के प्रीमियर का है। इसे शेयर करते हुए शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा- ‘2022 में कुछ ऐसे आना पसंद है… डांस टिप्स के लिए धन्यवाद @रणवीर . 2022 आप में से प्रत्येक के लिए एक अद्भुत, स्वस्थ और प्रेरक वर्ष हो।’ बता दें, शास्त्री 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे।
शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां
2017 में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। तब ये यदि इस जोड़ी के अंतर्गत टीम के प्रदर्शन पर गौर करें, तो वह वाकई शानदार रहा। शास्त्री के अंडर में भारत ने 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 25 जीते और 13 हारे, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे।
वनडे के 76 मैचों में 51 जीते और 22 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं T20I में 64 मैच खेले, 42 जीते और 18 मैच गंवाए। ओवरऑल देखें, तो 183 मैचों में भारत ने 118 मैचों में जीत दिलाई, वहीं 53 मैच गंवाए और 5 मैच ड्रॉ रहे।
वहीं Ravi Shastri की कोचिंग में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में एक बार नहीं बल्कि दो बार हराया। ऐसा करने वाली भारत एकमात्र एशियाई टीम है। 2018-19 और फिर 2020-21 में भारत ने ये उपलब्धि हासिल की। भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 मैच जीते हैं और सीरीज जीतने के नजदीक थी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते आखिरी मैच नहीं खेला जा सका और इस सीरीज का परिणाम अधूरा है।